कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर को 9 विकेट से जीत मिली। विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। हालांकि उनका यह डिसीजन खराब साबित हुआ। जब पूरी आरसीबी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 92 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक सभी का बल्ला खामोश रहा। जवाब में केकेआर ने एक विकेट खोकर 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

आरसीबी के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
आईपीएल 2021 के सेकेंड हाॅफ में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर हार के साथ शुरु हुआ। विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के लिए टाॅस जीतना भारी पड़ गया। पूरी टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल सकी। विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ओपनिंग में आए मगर विराट के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला जिसके बाद वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। पड्डीकल ने 22 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी उम्मीदें थी मगर उन्हें 10 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद एबी डिविलियर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अंत में हर्षल पटेल ने 12 रन की पारी खेली मगर वह जीत के लिए काम नहीं आ सकी।

पहला मैच खेल रहे वेंकटेश ने जीता दिल
केकेआर की तरफ से पहली बार आईपीएल मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने काफी प्रभावित किया। इस युवा बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें एक छक्का और सात चौके शामिल हैं। अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हालांकि गिल 48 रन के स्कोर पर आउट हो गए मगर वेंकटेश टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इसी के साथ केकेआर की टीम 9 विकेट से जीत गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk