कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का कारवां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच गया है। आज यहां पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। केकेआर की टीम अपना हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी। वहीं पीबीकेएस एक जीत के साथ टाॅप 4 में बने रहने की कोशिश करेंगे। पंजाब किंग्स अपने पिछले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर यहां आई है। PBKS ने चेन्नई में काफी अच्छा खेला। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही बेहतर थी।
इस समय कौन है फाॅर्म में
शीर्ष क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और क्रिस गेल की फॉर्म में वापसी से टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा। रवि बिश्नोई सीजन की अपनी पहली उपस्थिति बनाने के बाद प्रभावित हुए, और पीबीकेएस की टीम का संतुलन एमआई की तुलना में सभी सत्रों में बेहतर रहा। पीबीकेएस ने एमआई के खिलाफ जीत के साथ अपने पहले तीन गेम गंवा दिए हैं वहीं इयोन मोर्गन अगुआई वाली केकेआर चार हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।
हेड टू हेड रिकाॅर्ड
केकेआर के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। आज जब उनके सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी तो उनकी नजर पुराने रिकाॅर्ड पर जरूर होगी। केकेआर ने लीग में 18 बार पीबीकेएस को हराया है, जबकि नौ मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2019 की शुरुआत के बाद से वे सिर्फ एक बार PBKS से हारे हैं।
अहमदाबाद में कौन मारेगा बाजी
PBKS vs KKR के बीच ये मैच अहमदाबाद मेें खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां कुछ महीने पहले भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज खेली गई थी। यहां कई तरह की पिचें हैं जो टीमों को काफी चुनौती मिलती हैं। दोनों टीमें अहमदाबाद में अपना पहला मैच खेल रही होंगी और पिच पर उनकी टीम के संयोजन पर असर पड़ने की संभावना है। पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल का रिकाॅर्ड है। अहमदाबाद में राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फ्लाॅप रहे थे। फेबियन एलन को विशेष रूप से धीमी चेपॉक ट्रैक के लिए लाया गया था और वह केकेआर के खिलाफ क्रिस जॉर्डन या झे रिचर्डसन के लिए रास्ता बना सकता है। आंद्रे रसेल के खिलाफ मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को देखते हुए, उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दोनों टीमों की एक जीत की तलाश
दोनों टीमों को जीत की सख्त जरूरत है, जिससे सोमवार का मुकाबला रोचक हो जाएगा। पीबीकेएस ने इस सीजन में हर मैदान पर बैटिंग के वक्त थोड़ा समय लिया है और अहमदाबाद में भी ऐसा ही हो सकता है। हालांकि उनकी बल्लेबाजी कोई समस्या नहीं है, लेकिन स्थितियों के आधार पर उनकी गेंदबाजी की कमियां सामने आती हैं।