कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के ग्रुप मैच जल्द ही खत्म होने वाले हैं। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ और तेज हो गई। एक-एक मैच में जीत-हार का अंतर क्वाॅलीफाॅयर में इंट्री या बाहर का रास्ता दिखा सकता है। शुक्रवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए। जवबा में पंजाब ने पांच विकेट खोकर 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए खेली शानदार पारी
पहले बैटिंग करने आई केकेआर की टीम के ओपनर वेंकटेश अय्यर बेहतरीन फाॅर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी अच्छी बैटिंग की। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 49 गेंदों में 67 रन बनाकर गया। जिसमें एक छक्का और 9 चौके लगाए। हालांकि अय्यर के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। वहीं नीतिश राणा ने दो छक्के और दो चौकों की बदौलत 31 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के योगदान से केकेआर ने 20 ओवर में 165 रन बनाए।
पंजाब ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत मिली। हालांकि इस जीत की नींव ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने रख दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। पहला झटका मयंक के रूप में लगा जो 27 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। मयंक ने तीन छक्के और तीन चौके लगाए। हालांकि राहुल एक छोर पर टिके रहे और 67 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर वेंकटेश अय्यर का शिकार बने। अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंदों में 22 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk