कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के आखिरी कुछ मैच काफी रोमांचक हो गए हैं। एक जीत और हार, टीम पर काफी भारी पड़ रही है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया मैच दोनों टीमों के लिए जरूरी था जिसमें आखिर में बाजी मुंबई की पलटन ने मारी। राजस्थान की टीम पहले बैटिंग करने आई और उन्होंने 20 ओवर में मात्र 90 रन बनाए। मुंबई के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं था और उन्होंने 9वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसका खामियाजा उन्हें हार से भुगतना पड़ा। पहले बैटिंग करने आई आरआर की टीम ने शुरुआत अच्छी की मगर वह इस लय को जारी नहीं रख सके। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की मगर यह दोनों बड़े स्कोर तक पहुंचते कि पहले यशस्वी 12 रन और फिर एविन 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन ने खराब शाॅट खेलकर 3 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। आखिर में मिलर ने 15 और तेवतिया ने 12 रन की पारी खेली जिसके चलते टीम 90 के स्कोर तक पहुंच पाई।
किशन ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 9वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। एमआई की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग में आए। हालांकि रोहित 22 रन बनाकर आउट हो गए मगर किशन एक छोर में टिके रहे। मुंबई को दूसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर आउट हुए। मगर किशन इधर ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों में पचासा जड़ा और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk