दुबई (पीटीआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर केएस भरत इस बात से खुश हैं कि वह ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे फिनिशरों के बीच अपनी एक पहचान बना पा रहे। आरसीबी ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज करने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ उनके टाॅप-दो में जगह बनाने की संभावना भी बढ़ गई। आरसीबी को पटरी पर लाने में उनके विकेटकीपर बल्लेबाज श्रकीर भरत का अहम योगदान रहा, वह टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे।
दो पारियों में रहे हैं हिट
MI और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 और 44 रनों की पारी के साथ, भरत ने मौजूदा सीजन में टीम के एक अतिरिक्त बल्लेबाज की समस्याओं को हल कर दिया है। भरत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "तो, नंबर तीन हमेशा खेलने के लिए एक खूबसूरत जगह होती है। अगर आप इसके लिए तैयार नहीं हैं तो यह बहुत सारे सवाल पूछता है। और आरसीबी में, हमने हमेशा स्ट्राइक जारी रखने और पहली गेंद से ही व्यस्त रहने पर ध्यान केंद्रित किया है।"
तीसरे नंबर पर निभाते हैं जिम्मेदारी
आंध्र के कीपर-बल्लेबाज ने कहा, "विकेट पर अच्छी तरह से कॉल करने और स्ट्राइक को घुमाने की छोटी चीजें, ये सभी छोटे संकेत, यह साझेदारी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। नंबर तीन वह जगह है जो स्कोरबोर्ड को 8 या 9 प्रति ओवर पर टिका कर रखता है, तो आपके पास 12 वें ओवर के बाद आने वाले मैक्सी (मैक्सवेल) और एबी जैसे लोगों के लिए एक अच्छा बेस तैयार हो जाता है।' भरत ने आगे कहा, "अगर आपके हाथ में विकेट हैं, तो आप पारी के अंत तक खेल सकते हैं। इसलिए, संदेश स्पष्ट है कि मुझे साझेदारी करनी चाहिए और हम उस पर कायम हैं।"
बड़े खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा
जैसा कि कोई भी युवा कहता है, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से उन्होंने क्या सीखा है, इस बारे में सवाल पूछे जाने पर भरत ने कहा, 'यदि आप विराट भाई (विराट कोहली), एबी (डिविलियर्स) और (ग्लेन) मैक्सवेल के साथ खेलते हैं, तो आप क्रिकेट के संदर्भ में और साथ ही साथ मैदान पर और बाहर खुद को कैसे संभालना है, बहुत अच्छी चीजें सीखते हैं।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk