नई दिल्ली: 4 अप्रैल (एएनआई): महाराष्ट्र सरकार ने राज्‍य में जो वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू किया है, उसके बाद क्रिकेट लवर्स के मन में पहला सवाल जो दिमाग में आता है वह यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 मैचेस के लिए प्‍लेयर्स वानखेड़े स्टेडियम तक कैसे पहुंच सकेंगे, लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इससे मुंबई में मैचेस की मेजबानी प्रभावित नहीं होगी।

बायो बबल के चलते खिलाडि़यों की मूवमेंट नहीं होगी प्रभावित

एएनआई से बात करते हुए, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा कि चूंकि टीमें बायो बबल के भीतर हैं और उन बसों में यात्रा करेंगी जो बबल का ही हिस्सा हैं, ऐसे में उनकी जर्नी में कोई समस्या नहीं आएगी। सूत्रों के मुताबिक &न केवल टीमों, बल्कि बस और उनके ड्राइवर और सब कुछ बायो बबल के अंदर है, इसलिए, मैच के दिनों में स्टेडियम की यात्रा करने में कोई प्रॉब्‍लम फेस नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही टीमों के आसपास काम करने वालों की भी नियमित जांच की जा रही है।

आईपीएल 2021 से पहले प्‍लेयर्स के वैक्‍सीनेशन पर विचार

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के टीकाकरण के बारे में भी सोच रहा है। इसको लेकर बोर्ड स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करेगा। राजीव शुक्‍ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोरोनोवायरस की इस बढ़ोतरी का सामना करने के लिए एकमात्र समाधान टीकाकरण की ही नजर आता है। उनके मुताबिक, कोई भी नहीं जानता है कि कोरोनावायरस कब खत्‍म होने वाला है और इसकी डेडलाइन क्‍या होगी। ऐसे में खिलाड़ियों का भी टीकाकरण किया जाना चाहिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk