कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 30 साल के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस आईपीएल खूब सुर्खियां बटोर रहे। हर्षल के चर्चा में आने की वजह उनका शानदार प्रदर्शन है। वह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से अब तक 4 मैच खेले चुके जिसमें 12 विकेट अपने नाम किए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप होल्डर बने हैं। हर्षल ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़कर पर्पल कैप पर कब्जा किया है। हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था।
अमेरिका न जाने का किया फैसला
हर्षल ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे। सबसे बड़ा मोड़ तो उनकी जिंदगी में तब आया जब उनके परिवार ने अमेरिका जाने का फैसला लिया। परिवार के सभी लोग भारत से यूएस बसने जा रहे थे। हर्षल भी मन बना चुके थे मगर तभी उनके भाई ने उन्हें इंडिया में रहकर क्रिकेट पर फोकस रखने की सलाह दी। इसके बाद हर्षल ने तारक त्रिवेदी के अंडर में क्रिकेट सीखना शुरु किया। साल 2008-09 में अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्राॅफी में हर्षल ने 11 की औसत से 23 विकेट चटकाए। इसी साल इस गेंदबाज ने गुजरात के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया। हर्षल ने भारत की तरफ से 2010 अंडर 19 वर्ल्डकप भी खेला जिसके बाद उन्होंने आईपीएल का रुख किया।
गुजरात की टीम छोड़ पहुंचे हरियाणा
गुजरात की स्टेट टीम की तरफ से खेलने के कुछ समय बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। यह बात हर्षल को काफी बुरी लगी। फिर वह हरियाणा आ गए और यहां से क्रिकेट खेलने लगे। 2011-12 में अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी सीजन में हर्षल ने काफी प्रभावित किया और क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में कर्नाटक और राजस्थान के खिलाफ आठ-आठ विकेट लिए। उस रणजी सीजन में हर्षल ने कुल 28 विकेट लिए।
आईपीएल में रखा कदम
हर्षल ने 2012 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल की शुरुआत की। शुरुआत में हर्षल को फ्रैंचाइजी द्वारा बैक अप सीमर के रूप में देखा जाता था। उन्हें आईपीएल 2013 में खेलने को नहीं मिला, लेकिन फ्रेंचाइजी द्वारा 2014 में नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा गया। इस बीच फर्स्ट क्लाॅस फॉर्म उनका अच्छा नहीं हरा। फिर 2015-16 सीजन में इस गेंदबाज ने मजबूत वापसी की। रणजी ट्रॉफी 2015-16 में 22 विकेटों और विजय हजारे ट्रॉफी में 13 विकेटों ने हर्षल को काफी कांफिडेंस दिया।
अनदेखी करने पर लगा अपमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा अनदेखी किए जाने के बाद उन्हें "अपमान" महसूस हुआ। जिसने उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने और एक उपयोगी ऑलराउंडर बनने के लिए प्रेरित किया। 30 वर्षीय को दिल्ली कैपिटल द्वारा 2018 में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। हालांकि, उन्हें ज्यादा खेलने को नहीं मिला था।
आज बन चुके आईपीएल के स्टार
हर्षल पटेल के करियर में भले ही कई अप्स एंड डाउन आए मगर आज वह आईपीएल के स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लिए और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने। विराट की टीम आरसीबी इस सीजन अभी तक चार मैच खेली है जिसमें चारों में जीत दर्ज की। इस जीत में पटेल का भी काफी योगदान रहा और उम्मीद है कि इस सीजन वह आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलवाएंगे।