कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की खराब फाॅर्म का सिलसिला दूसरे भाग में भी जारी रहा। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एसआरएच फिर से फ्लाॅप हो गया। हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 13 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो दिल्ली के गेंदबाज रहे जिन्होंने सनराइजर्स को सस्ते में समेट दिया।
एसआरएच के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
सनराइजर्स का सूरज इस सीजन अभी तक अस्त पड़ा है। टीम निचले पायदान पर है और उन्हें उम्मीद थी कि दूसरे हिस्से में वह वापसी कर टाॅप 4 में जगह बनाएंगे। मगर उनकी उम्मीदों को पहले ही मैच में झटका लग गया। केन विलियमसन के अगुआई वाली हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई। इस हार की वजह उनके बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो था। वार्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो वहीं कप्तान केन ने सिर्फ 18 रन बनाए। यह तो अच्छा था कि समद ने 28 रन की पारी खेली नहीं तो टीम का स्कोर 100 रन के आसपास रहता। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि नोर्तजे और अक्षर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
धवन और अय्यर का बल्ला चला
सनराइजर्स द्वारा दिए गए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी शाॅ के रूप में पहला झटका लगा। शाॅ 11 रन बनाकर केन को कैच थमा बैठे। हालांकि उसके बाद शिखर धवन और अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। टीम को दूसरा झटका धवन के रूप में लगा जो 42 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। धवन ने एक छक्का और 6 चौके लगाए। अंत में पंत ने श्रेयस के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। अय्यर 47 और पंत 35 रन पर नाबाद लौटे और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk