कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 की पहली क्वाॅलीफाॅयर टीम गुरुवार को मिल गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 9वां मैच जीतते हुए 18 अंक हासिल कर क्वाॅलीफाई कर लिया है। गुरुवार को सीएसके बनाम एसआरएच मैच खेला गया जिसमें चेन्नई को 6 विकेट से जीत मिली। सनराइजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने आखिरी ओवर में दो बाॅल शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स में साहा को छोड़ बाकी फ्लाॅप
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन भी खराब निकला। टीम के क्वाॅलीफाई में पहुंचने की उम्मीद पहले ही खत्म हो गई थी। अब मैनेजमेंट युवाअों में इनवेस्ट कर उन्हें आगे के लिए तैयार करना चाहता है। यही वजह है कि प्लेइंब इलेवन में प्रियम गर्ग से लेकर अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद को मौका दिया गया। हालांकि ये युवा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। सीएसके के खिलाफ साहा को छोड़ दें तो कोई और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। साहा ने 44 रन की पारी खेली और टीम ने कुल स्कोर 134 रन बनाया।
धोनी ने छक्का लगाकर जिताया मैच
135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से तो जीत नहीं मिली। हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की मगर लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था जिसके चलते टीम को 135 रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं आई। सीएसके के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। रितुराज गायकवाड़ ने जहां 45 रन बनाए वहीं फाॅफ डु प्लेसिस ने 41 रन की पारी खेली। आखिर में धोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk