कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 13 में आज एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। चेन्नई और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी। सीएसके तो इस सीजन का एक मैच खेल चुकी है मगर राजस्थान पहली बार मैदान में उतरने जा रही। ऐसे में राॅयल्स के लिए यूएई का माहौल एकदम नया होगा। हालांकि टीम काफी समय से नेट प्रैक्टिस कर रही मगर लाइव मैच का प्रेशर अलग होता है। इसलिए मुकाबले से पहले दोनों टीमों को यहां की पिच से जरूर परिचित होना होगा।

कहां खेला जाएगा मैच
राजस्थान राॅयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 13 का चौथा मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरु होगा मुकाबला
सीएसके वर्सेज आरआर के बीच सीजन का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा हाॅटस्टार पर आनलाइन स्ट्रीमिंग भी देखा जा सकता है।

हेड टू हेड
राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला वैसे हमेशा कड़ा रहता हो मगर 2018 से अब तक का रिकाॅर्ड देखें तो दोनों टीमें चार बार आमने-सामने आ चुकी जिसमें तीन बार जीत धोनी के किंग्स की हुई। वहीं एक मुकाबला राॅयल्स के पक्ष में रहा।

जानिए कैसी है पिच
शारजाह की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है, खासतौर से टी-20 क्रिकेट में यहां पेसर्स का बोलबाला रहता है। ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता। पिछला रिकाॅर्ड देखें तो 2018 से अब तक यहां करीब 64 परसेंट विकेट तो तेज गेंदबाजों ने ही निकाले हैं। वहीं एवरेज स्कोर 161 रन है जबकि एवरेज विनिंग स्कोर 175 रन है।

क्या चेज करना है आसान
पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो साल 2018 से अब तक खेले गए कुल मैचों में चेज करने वाली टीम थोड़ी फायदे में रही। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, शारजाह में दो सालों में कुल 46 टी-20 मैच खेले गए जिसमें 26 बार चेज करने वाली टीम विजेता बनी।