कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका है। टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जांघ की चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर कर दिया गया है। भुवनेश्वर की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज को SRH की टीम में शामिल किया गया। भुवी का आईपीएल से बाहर होना टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है। SRH की टीम वैसे भी प्वाॅइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। ऐसे में टीम की वापसी उनके प्रमुख प्लेयर्स पर निर्भर है।
भुवनेश्वर हुए चोटिल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को सनराइजर्स का आखिरी मैच खेलने के बाद कुमार की फिटनेस और आईपीएल में आगे भागीदारी को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने चौथे ओवर में सिर्फ एक गेंद फेंकी थी। इसके बाद वह मैच से बाहर हो गए थे। उस समय, कुमार को कूल्हे में दर्द था मगर बाद में पता चला कि उन्हें जांघ में कुछ दिक्कत है। यह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि चोट कितनी गंभीर है। मगर भुवी का इंजर्ड होना भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को चिंता में डाल देगा क्योंकि नवंबर के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा रही है।
अमित मिश्रा की उंगली हुई घायल
भुवनेश्वर के अलावा भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी इस आईपीएल में आगे नजर नहीं आएंगे। अमित उंगली में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मिश्रा ने 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी मैच में रिटर्न कैच लेने के चक्कर में अपनी उंगली को घायल कर लिया था। मिश्रा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में भाग लिया था। उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए थे।