कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोरोना संकट के चलते इस बार आईपीएल बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। यानी की दर्शक स्टेडियम की बजाए घर बैठकर ही मैच देख सकते हैं। घर पर आप मोबाइल पर भी मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में बेहतरीन डेटा प्लान होना चाहिए। औसतन एक आईपीएल मैच को पूरा होने में कम से कम 3 घंटे लगते हैं। ऐसे में घंटो तक आपका डेटा बिना रुकावट चल सके। इसके लिए आपको बेस्ट प्लान लेना होगा जिसमें काफी डेटा मिले। आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन में किसका डेटा है सबसे बेहतरीन।

रिलायंस जियो
सबसे सस्ते डेटा प्लान की बात करें तो रिलायंस जियो का नाम सबसे आगे आता है। चूंकि आईपीएल का सीजन शुरु होने जा रहा, ऐसे में जियो ने जियो क्रिकेट नाम से एक पैक लाॅन्च किया है, जिसके जरिए क्रिकेट फैंस बिना रुकवाट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। जियो की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, जियो ने क्रिकेट फैंस के लिए 499 रुपये का पैक उतारा है। जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों तक है जिसमें 84 जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से देखें तो यूजर को प्रति दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। यह डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पैक के साथ उपलब्ध है।

एयरटेल
जियो की तुलना में देखें तो एयरटेल का पैक बेहतर है। एयरटेल ने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 448 रुपये का पैक लाॅन्च किया है। जिसकी वैधता 28 दिन है, हालांकि जियो की तुलना में इसकी वैलेडिटी कम है मगर इसमें आपको प्रति दिन ज्यादा डेटा मिलेगा। जियो जहां 1.5जीबी डेटा दे रहा है वहीं एयरटेल 3जीबी प्रति दिन डेटा देगा जिसमें आप आईपीएल मैचों का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा पैक में अनलिमिटेड काॅल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिल रहा है।

वोडाफोन
वोडाफोन यूजर्स को 4जीबी प्रति दिन डेटा दे रहा है मगर इस पैक में डिज्नी प्लस हाॅटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं है। यानी वोडाफोन का ये पैक लेने के लिए आपको अलग से हाॅटस्टार को सब्सक्राइब करना होगा। एक बार आप हाॅटस्टार सब्सक्राइब कर लेते हैं फिर आईपीएल मैच देखते वक्त डेटा की चिंता करना छोड़ दीजिए। वोडाफोन यूजर्स 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से अपने नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2जीबी और अलग से 2जीबी यानी कुल 4जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk