कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 27वां मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने ये मैच छह विकेट से जीता। इस जीत के असली हीरो जोस बटलर रहे। राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज बटलर ने 43 गेंदों पर 89 रन बनाए। इसी के साथ वह मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 4 बल्लेबाजों में शामिल हो गए। 28 साल के बटलर इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
सीमित ओवरों में खेलते हैं तूफानी पारी
इंग्लैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का जन्म 8 सितंबर 1990 को हुआ था। 28 साल के बटलर इंग्लिश क्रिकेट टीम के उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 हर फॉर्मेट में खेलते नजर आते। खासतौर से सीमित ओवरों के खेल में बटलर अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं। सरसेट के लिए फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलने वाले बटलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ ही की थी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, बटलर ने पहला टेस्ट मैच साल 2014 में साउथैम्पटन में खेला था। अपने पहले ही मैच में बटलर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं टी-20 इंटरनेशनल की शुरुआत भी बटलर ने भारत के खिलाफ ही की थी मगर पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
1999 वर्ल्ड कप में देखा था गांगुली का मैच
बटलर को क्रिकेट का शौक बचपन से था। यही वजह है कि वह दर्शक के रूप में मैदान में मैच देखने जाते थे। साल 1999 में जब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में सेकेंड विकेट के लिए 318 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की तो उस मैच के गवाह थे जोस बटलर। क्रिकइन्फो के मुताबिक, यह मैच टान्टन में खेला गया था तब 9 साल के जोस बटलर दर्शकों के बीच बैठकर इस मैच का लुत्फ उठा रहे थे।
IPL में जडेजा ने लेटकर मारा छक्का, धोनी भी रह गए देखते
ऐसा है बटलर का क्रिकेट रिकॉर्ड
बटलर के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 31 मैचों में 35.87 की औसत से उनके नाम 1722 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। अब वनडे की बात करें तो बटलर का औसत 40.80 का है जिसमें उन्होंने 3387 रन बनाए। इसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। यही नहीं बटलर ने 66 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 26.80 की एवरेज से 1260 रन अपने नाम किए।