कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 29वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने एक बार फिर जीत का स्वाद चखा। चेन्नई ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया, हालांकि इस जीत के हीरो चेन्नई के बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज इमरान ताहिर रहे। स्पिनर ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।
Imran Tahir 🏃♂️#KKRvCSK pic.twitter.com/vZQArrqCsP
— ICC (@ICC) 14 April 2019
आईसीसी ने ली चुटकी
40 साल के स्पिन गेंदबाज ताहिर का इस सीजन गेंदबाजी रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। मगर ताहिर की एक हरकत उन्हें पूरे विश्व में सबसे अलग गेंदबाज बनाती है। दरअसल इमरान विकेट मिलने के बाद पूरे मैदान में जमकर दौड़ लगाते हैं। ये उनका जश्न मनाने का तरीका है। रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इमरान की इसी आदत की जमकर चुटकी ली। दरअसल मैच के बाद आईसीसी ने अपने टि्वटर पेज पर एक GIF इमेज शेयर की जिसमें एक शख्स सड़क पर दौड़ लगा रहा। इस फोटो के साथ आईसीसी ने ताहिर को भी टैग किया।
जब 9 साल के बटलर दर्शक बनकर देखते थे गांगुली का मैच, अब IPL में जमकर बना रहे रन
IPL में जडेजा ने लेटकर मारा छक्का, धोनी भी रह गए देखते
ताहिर के आगे रसेल भी फेल
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर का ये अंदाज भले ही अलग हो। मगर वह हुनर के मामले में भी अन्य गेंदबाजों से अलग हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में ताहिर ने अपनी फिरकी के जादू में बड़े बड़े बल्लेबाजों को नचाया। केकेआर के खिलाफ ताहिर ने आंद्रे रसेल का विकेट लेकर साबित कर दिया कि वह कितने होनहार गेंदबाज हैं। मालूम हो रसेल इस आईपीएल जमकर रन बना रहे थे, कोई भी गेंदबाज उनको रोकने में सफल नहीं रहा था। मगर ताहिर ने रसेल की पावर पर लगाम लगाई।