नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होनी है। इस नीलामी में 346 कैप्ड क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन खिलाड़ियों का हाईएस्ट बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है जिसमें कोई भारतीय शामिल नहीं है। नीलामी में कुल 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बीसीसीआई के मुताबिक, सभी आठ फ्रेंचाइजी जब खिलाड़ियों को शाॅर्टलिस्ट कर लेंगी तब फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी खिलाड़ियों को बेस प्राइज सबसे ज्यादा

आईपीएल 12 की नीलामी में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बेस प्राइज रखा है उनमें ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शाॅन मार्श, कोलिन इनग्राम, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, सैम करन और डार्सी शाॅर्ट हैं। इन सभी का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा बेस प्राइज रखा वो हैं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट। जयदेव का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है। आपको बता दें पिछले साल उनादकट को 11.5 करोड़ में खरीदा गया था।

युवराज सिंह की कीमत एक करोड़

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आईपीएल 12 के लिए अपने दाम काफी कम कर दिए। युवराज ने इस बार अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये रखा है वहीं पंजाब टीम के उनके साथी अक्षर पटेल भी इसी बेस प्राइज में शामिल हैं। बता दें पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज को दो करोड़ में खरीदा था मगर इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। युवी का पिछले आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था। खैर एक करोड़ के बेस प्राइज में केकेआर के रिद्घिमान साहा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हैं।

ये हैं सबसे सस्ते भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 12 की नीलामी में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज सबसे कम रखा है। इसमें इशांत शर्मा और नमन ओझा शामिल हैं जिनकी कीमत सिर्फ 75 लाख रुपये है। वहीं चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, हनुमा विहारी, गुरकीरत सिंह और मोहित शर्मा का तो सबसे कम 50 लाख ही बेस प्राइज है।  

    

कैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइज

बेस प्राइजकुल खिलाड़ीभारतीयविदेशी
2 करोड़ रुपये9-9
1.5 करोड़ रुपये1019
1 करोड़ रुपये19415
75 लाख रुपये18216

Cricket News inextlive from Cricket News Desk