बेंगलुरु (पीटीआई)। आईपीएल 2019 का 17वां मैच शुक्रवार को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को पांच विकेट से जीत मिली। इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने सात गगनचुंबी छक्के लगाए। मैच के बाद रसेल ने कहा कि उनके लिए दुनिया का कोई भी मैदान बड़ा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई ग्राउंड दुनिया में सबसे बड़े माने जाते हैं, रसेल ने जब वहां भी गेंद स्टैंड में पहुंचाई तो वह हैरान रह गए थे। रसेल कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में जब मैंने स्टैंड में छक्का मारा तो काफी हैरानी हुई। अब मुझे लगता है कि दुनिया का कोई भी मैदान मेरे लिए बड़ा नहीं। मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है। मैं काफी तेजी से बल्ला घुमाता हूं और यही काम कर जाता है।'
आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े कोहली
कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। आरसीबी के खिलाफ केकेआर को जीत के लिए आखिरी 3 ओवरों में 53 रन की जरूरत थी। इसके बाद रसेल मैदान में आए और न सिर्फ टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई बल्कि पांच गेंदें शेष भी रह गई थीं। इस यादगार पारी को खेलने के बाद रसेल ने कहा, 'साथी खिलाड़ियों से मुझे काफी सपोर्ट मिलता है। जिसके चलते मैं अपना नैचुरल गेम खेलता हूं। मैं जब मैदान में उतरा तो मुझे काफी विश्वास था। दिनेश कार्तिक ने बताया कि कुछ गेंदें पहले खेल लो ताकि पिच के बारे में अच्छे से समझ जाओ। मगर मैंने डगआउट में बैठे-बैठे सबकुछ अंदाजा लगा लिया था। आखिरी 20 गेंदों में 68 रन हर दिन नहीं बनते।'
IPL में छक्के छुड़ाने वाले रसेल की पत्नी हैं बेहद बोल्ड, देखें तस्वीरें
एक साथ IPL खेल रहे वो क्रिकेटर, जिनकी उम्र में है आधे का अंतर
एक ओवर में बदल जाता है गेम
रसेल मानते हैं कि टी-20 में कभी भी मैच का पासा पलट सकता है। इस आलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा, 'टी-20 क्रिकेट का नेचर ही है कि एक ओवर में सबकुछ बदल जाता है। यही वजह है कि मैं कभी हार नहीं मानता।' रसेल के साथ बैटिंग करने पर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक उनसे क्या बात करते हैं, इस पर डीके का सीधा जवाब देते हैं, 'मुझे नहीं लगता रसेल जैसे खिलाड़ी को कुछ समझाना पड़ता है। वह शानदार हिट लगाता है। जिसे उसे खुशी मिलती है।'