ऐसे हुई शुरुआत
पुणे ने आईपीएल के लिए मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया था। राहुल ने वहां से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की। टीम में जगह मिली और राहुल के बल्ले से अभी तक 13 मैचों में 388 रन निकल चुके हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेली गई 52 गेंदों में 93 रनों की पारी ने उन्हें सबकी नजरों में ला दिया।
सच हुआ सपना
जब उनसे पुणे के साथ आईपीएल के अनुभव के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, 'मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है। मैं दुनिया भर के दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ खेलने के बाद बेहद रोमांचित हूं। स्टीव स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ खेलना और अभ्यास करना मेरे लिए गर्व की बात है। अभी तक का सफर शानदार रहा।' राहुल के बारे में कहा जाता है, एक समय ऐसा था जब वह धोनी को देखने के लिए फैंस की लाइन में खड़ थे। लेकिन आईपीएल में उन्हें धोनी के साथ ही खेलने का मौका मिला।
अच्छी खुराक है अहम
अपनी खुराक और फिटनेस पर राहुल ने कहा, 'एक खिलाड़ी के फिट रहने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छा खाने के साथ व्यायाम करना बेहद जरूरी होता है। खिलाड़ी के लिए मशल बनाने के लिए यह जरूरी होता है कि वह अच्छा खाना खाए।' उन्होंने कहा, 'खाने के अलावा, हेल्दी स्नैक्स का चयन भी जरूरी होता है। अगर आप अच्छी खुराक लेते हैं और अपने आप में विश्वास रखते हैं तो आप खेल पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk