वेटलिफ्टिंग करते विराट ने दिया अपनी फिटनेस का सबूत
अभी कुछ घंटों पहले ही विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक दमदार वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो जिम के भीतर पूरी स्पीड में वेट लिफ्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी जर्क फ्री वेटलिफ्टिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने कंधे की चोट का पूरी तरह से ठीक कर लिया है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए विराट के कंधे मे चोट आई थी। जिसके बाद वो धर्मशाला टेस्ट भी नहीं खेल पाए। IPL 2017 में भी उनकी टीम RCB यानि ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ अपने कप्तान के बिना लय में नहीं खेल पा रही है।
धोनी की बेइज्जती करने वाले को पत्नी साक्षी ने दिया जवाब
विराट बोले 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ने को हैं बेताब
जिम में वेटलिफ्टिंग करते विराट ने साथ में यह मैसेज लिखा है कि ‘मैदान पर वापसी से मैं खुद को और नहीं रोक सकता’ और 14 अप्रैल के मैच में होउंगा। हालांकि इस मैसेज के बाद विराट ने कई क्वेश्चन मार्क लगाए हैं। जिससे 14 अप्रैल को उनकी वापसी डाउटफुल लग रही है। खैर जो भी हो विराट अपनी वापसी के लिए काफी हद तक तैयार दिख रहे हैं। वैसे विराट कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनका मेन फोकस इंडियन क्रिकेट पर है और वो तभी वापसी करेंगे जब वो 120 परसेंट फिट होंगे। फिर भी उनकी IPL टीम और फैंस 14 अप्रैल को उनका बेसब्री से इंतजार करेंगे।
धोनी ने अपनी IPL टीम के सामने किया बारातियों जैसा डांस, देखकर फैंस हुए दीवाने
फेमस क्रिकेटर्स और उनकी बीवियों की उम्र का फासला देखकर आप भी कहेंगे ‘अंधा होता है प्यार’
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk