कब होगा रिलीज
एप्पल ने दो महीने पहले ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 6s and 6s Plus को लॉन्च किया था। हालांकि यह हैंडसेट काफी पसंद तो किया गया लेकिन यूजर्स इसके अगले हैंडसेट iPhone 7 को लेकर अभी से चर्चा करने लगे। माना जा रहा है कि जिस तरह कंपनी ने आईफोन 6s and 6s Plus को 25 सितंबर को लॉन्च किया था यह वो समय होता है जब स्टूडेंट स्कूल जा रहे होते हैं। ऐसे में आईफोन 7 भी इसी तारीख के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

क्या डिजाइन में होगा बदलाव

2016 एक ईवेन नंबर ईयर है यानी कि एप्पल कंपनी के प्रोजेक्ट के मुताबिक कंपनी ईवन ईयर पर अपने फोन की रिडिजाइनिंग करती है। यानी कि iPhone 7 की डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव मिल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बार कंपनी वॉटरप्रूफ चेसिस का हैंडसेट उतारेगी या फिर यूजर्स के सामने पहली बार बटनलेस आईफोन पेश होगा।

फीचर्स क्या हो सकते हैं
फीचर्स की बात करें तो iPhone 7 में सैफियर डिस्प्ले के साथ-साथ हाई रसिस्टेंस OLED डिस्पले मिलेगी। हालांकि इस बार ऑडियो जैक नहीं होगा उसकी जगह ऑल-इन वन लाइटनिंग कनेक्टर मिलेगा या फिर यूएसबी-सी टाइप पोर्ट लगा होगा। इसके अलावा 10एमपी का रियर कैमरा भी मिल सकता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk