ऐसी है जानकारी
बात करें इस FitRist के डिसप्ले की, तो ये बैंड OLED डिसप्ले के साथ आएगा। इस बैंड पर आपको कई तरह के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलेंगे। ये स्टेप मॉनिटरिंग, डिस्टेंस मेज़रमेंट, कैलोरी काउंट और मॉनिटरिंग ऑफ क्वालिटी ऑफ स्लीप के रूप में आपके बैंड पर मिलेंगे। इसपर आपको ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलेगी।

ऐसी मिलेंगी खूबियां
इसको लेकर इसकी एक और खूबी बताई गई है कि एक बार इसको स्मार्टफोन से समन्वयित कर दिया जाएगा तो आप इसपर अपनी कॉल्स को भी मॉनिटर करने वाले नोटिफिकेशंस देख सकेंगे। इसी के साथ ये बैंड आपको अपने स्मार्टफोन पर म्यूजिक ट्रैक को भी कंट्रोल करने में मदद करेगा। ऐसा करने से आप इसपर म्यूजिक एक्सपीरियंस भी पा सकेंगे। इसके अलावा ये पूरी तरह से आपके स्मार्टफान डिवाइस को ट्रैक भी कर सकेगा।

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशंस

अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया कि FitRist को जो बैट्री पावर देगी, वो करीब 12 दिन तक चलेगी। ये पूरी तरह से वॉटर रेसिस्टेंट और स्प्लैश प्रूफ होगी। ऐसे में आपको इसको बारिश और पानी से बचाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। ये स्मार्टबैंड आपके लिए दो रंगों में उपलब्ध होगा। एक गहरा नीला और दूसरा सफेद। इसका वजन 21 ग्राम बताया गया है।

कहना है अधिकारियों का
इंटेक्स टेक्नोलॉजी के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कैलीरोना कहते हैं कि इंटेक्स समय-समय पर नए-नए अविष्कार करते आया है। इस बार कंपनी ने FitRist के रूप में एक ऐसा टेक प्रोडक्ट उतारा है जो आपकी सेहत का ख्याल रखेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के इस नए प्रोडक्ट का युवाओं के बीच अच्छा क्रेज देखने को मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अपने नए प्रोडक्ट को लेकर वह ऑनलाइन मार्केट प्लेस बनाने के लिए स्नैपडील के साथ हाथ मिलाकर काफी खुश हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk