ये है खासियत
इंटेक्स्ा के इस टेलीविजन की सबसे बड़ी खासियत है इसका full-HD रेजोल्यूशन। ये रेजोल्यूशन वादा करता है टीवी के स्मॉल डाइमेंशन पर ज्यादा शार्प और साफ पिक्चर को दिखाने का। इतना ही नहीं ये टीवी वजन में भी बेहद हल्का है। इसका कुल वजन है 2.4 किलो। इस टेलीविजन में 16.7 मिलियन कलर वाला डिस्प्ले, दो 3W स्पीकर्स, 5ms का रिस्पॉन्स टाइम और वॉल माउंटिंग किट भी दिया गया है। इसके साथ ही इसकी एक और बड़ी खासियत यह है कि आपकी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए इसपर Eye Safe-T फीचर भी दिया गया है। ये फीचर ऐसा बेहतर रिस्पॉन्स टाइम और ऐसी स्क्रीन देगा, जो आपकी आंखों को आराम पहुंचाएगा।
ऐसा कहते हैं अधिकारी
इसको लेकर इंटेक्स की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और IT एक्सेसरीज की बिजनेस हेड निधि मार्कन्डेय कहती हैं कि इंटेक्स की टेक्नोलॉजी हमेशा ग्राहकों को उनकी संतुष्टि से ज्यादा देने के उद्देश्य पर चली है। उनका कहना है कि उनके प्रोडक्ट जिस तरह से मनोरंजन और खुशियों के अनुभव को आपस में जोड़ते हैं, यहीं उनकी कंपनी का उद्देश्य है। ग्राहकों के बीच उनके प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग उनकी बढ़ती प्रसिद्धी का सबूत देती है। इतना ही नहीं यही दर्शाता है उनकी कंपनी और उनके ग्राहकों के बीच और मजबूत होते रिश्ते को भी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में LED 2111-FHD टेलीविजन उनकी कंपनी की ओर से अगला क्रांतिकारी कदम है। ये प्रोडक्ट न सिर्फ पावरफुल फीचर्स से लेस है, बल्कि ग्राहकों के बजट में भी पूरी तरह से फिट बैठेगा।
कीमत भी है वाजिब
बताते चलें कि ये Intex 2111-FHD टेलीविजन 9,990 रुपये में उपलब्ध है। ये भारतीय टेलीविजन ब्रांड का सबसे सस्ता full HD टेलीविजन सेट है। इसी के साथ कंपनी की ओर से ये भी बताया गया है कि इंटेक्स ने 42 इंच और 50 इंच का फुल-HD भी इसी साल लॉन्च किया है।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk