ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
बता करें इंटेक्स एक्वा ग्लैम के फीचर्स की तो इसपर आपको मिलेगी 4.7 इंच की 720p एचडी डिस्प्ले। फोन को पावर दे रहा है क्वाडकोर मीडिया टेक MT6580 चिपसेट। इस 3G हैंडसेट पर मैमोरी के नाम पर आपको मिलेगी 1GB की रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज। इसको आप 32 GB का एक्सपेंड भी कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करेगा और इसका वजन होगा 116 ग्राम। फोन ग्लास बेक कवर के साथ गुलाबी सरीखे रंगों में उपलब्ध होगा।

कैमरा है बेहद खास
फोन पर कैमरे की बात करें तो क्योंकि महिलाओं को सेल्फी लेने का शौक ज्यादा होता है। इसलिए इस सेट पर कंपनी ने दिया है 8MP का रियर कॅमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ। फोन पर रियर कैमरा भी 8MP का ही है। कैमरे की क्वालिटी के आधार पर अपने इस सेट को कंपनी ने इसे अब तक की क्लास में बेस्ट का दर्जा दिया है। इतना ही नहीं इसका कैमरा स्लो मोशन के वीडियो को भी कैप्चर करेगा। वहीं फ्रंट कैमरे पर आपको कई एंटी शेक फीचर्स भी मिलेंगे।  

ये होंगे स्पेशल ऐप
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कहते हैं कि फोन को खास आज की शहरी महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फोन के फीचर्स और उसकी डिजाइन को इन्हीं के पसंद में ढालने की पूरी कोशिश की गई है। अपनी महिला ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इंटेक्स ने इस फोन पर वर्चुअल मेकओवर ऐप भी दिया है। इसकी मदद से आपको मेकअप के टिप्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा एक अन्य ऐप 'संजीव कपूर रेसेपी' के नाम से भी दिया गया है।

एक नजर यहां भी

Model

Intex Aqua Glam

Sim

Dual SIM

Display

4.7-inch 720p HD display

Memory

1GB RAM, 8GB internal storage expandable upto 32GB  

Connectivity

3G, GPS, Wi-Fi  and Bluetooth

Camera

8MP rear camera with dual LED flash and 8MP front camera with slow motion Video Capturing

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

quad-core MediaTek MT6580 chipset

GPU

-

Battery

1850mAh

Price

7,690 rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk