मुंबई (अनुज अलंकार)। साकिब सलीम के पांव इन दिनों जमीं पर नहीं है। इस बार ईद के मौके पर उनकी वह फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसने उनके तमाम सपने सच कर दिए। साकिब इसे करियर का टर्निंग प्वाइंट मान रहे हैं। 'रेस 3' को लेकर साकिब सलीम से बातचीत :
'रेस 3' आपके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। रिलीज का वक्त करीब है, किन एहसास से आप गुजर रहे हैं?
-यह रमजान का महीना है और हम रोजा रखते हैं। साथ ही अपना काम भी करते हैं। खुदा से दुआ मांगते हैं कि फिल्म सबको पसंद आए और मेरे काम, मेरी मेहनत को नोटिस किया जाए। इसके अलावा अपने एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास वक्त नहीं हैं।
'रेस 3' में काम करने का अनुभव कैसा रहा?
- हर उम्मीद से ज्यादा शानदार। इतने कमाल के सितारे हमारी इस टीम में हैं, जिनका बरसों का अनुभव है। उनके साथ जुड़ना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इस फिल्म ने हर लम्हा मुझे कुछ न कुछ सिखाया है।
कोई बात, जो लगता है कि 'रेस 3' से आपने खास तौर पर सीखी हो?
- इस फिल्म में सलमान भाई और अनिल कपूर सर जैसे स्टार हैं। मैंने पहली बार इस किस्म की मल्टीस्टारर फिल्म में काम किया। कैसे ये बड़े स्टार खुद को मेंटेन करते हैं, हमारे जैसे कलाकारों का हौसला बढ़ाते हैं, यह मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा।
रेस 3 से सलमान खान के साथ जुड़ा कोई अनुभव शेयर करना चाहेंगे?
- भाई ने ही मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए फोन किया था। मुझे याद है कि मैं गोवा से मुंबई लौट रहा था, तो उनका फोन आया। टिप्स के दफ्तर में स्कि्रप्ट सुनी, जो एक औपचारिकता थी। सलमान भाई के साथ हर दिन का अनुभव सुखद रहा। कोई एक बात बताऊं, तो ठीक नहीं होगा।
आप भी इस फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे हैं?
-इस फिल्म में कौन निगेटिव है और कौन नहीं है, यह कह पाना मुश्किल है। यही 'रेस 3' की खूबी है कि यहां कब कौन-सा किरदार क्या कर जाएगा, इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता। मेरा कैरेक्टर भी ऐसा ही है, जो दर्शकों को सरप्राइज करेगा।
कहीं आपने कहा था कि 'रेस 3' आपके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट है। यह आपने किस संदर्भ में कहा?
-मैं मानता हूं कि 'रेस 3' मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट है, क्योंकि इस फिल्म ने मेरे करियर को नई दिशा दी है। अब मुझे बहुत ख्याल रखना होगा कि आगे मैं किस तरह की फिल्मों में काम करूं। मैं जानता हूं कि 'रेस 3' के बाद मुझ से बहुत उम्मीदें लगाई जाएंगी। मैं सोच-समझकर नई फिल्में करूंगा। 'रेस 3' जैसा मौका हर कलाकार को नहीं मिलता।
आपकी पिछली फिल्में बहुत ज्यादा नहीं चलीं। क्या इसका भी प्रेशर रहा?
-ईमानदारी से कहूं, तो जब फिल्म नहीं चलती, तो बहुत दुख होता है, क्योंकि बतौर कलाकार हम तो पूरी मेहनत करते हैं। प्रेशर लेने से नतीजे नहीं बदल सकते, इसलिए यह सब नहीं सोचता। इतना जरूर समझ में आ जाता है कि कहां क्या गलती हुई है और भविष्य में उनके लिए ज्यादा सजग रहा जाए।
काम न मिलने से नशे की लत में डूब गए थे बॉबी देओल, अब हाथ में हैं 'रेस 3' समेत ये बडे़ प्रोजेक्ट्स
साकिब सलीम तो बनना चाहते थे क्रिकेटर लेकिन गर्लफ्रेंड की वजह से पहुंचे मुंबई और ऐसे बन गए एक्टर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk