फ़िल्म के मुख्य अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में माना कि वो ख़ुद को असल ज़िन्दगी में असुरक्षित महसूस करते हैं।
टाइगर कहते हैं, "मुझे इस इंडस्ट्री में एक साल हो गया है लेकिन अभी तक मेरा कोई दोस्त नहीं बना और इसकी सबसे बड़ी वजह है मेरा शर्मीलापन।"
टाइगर कहते हैं, "पता नहीं क्यों मैं लोगों के बीच ज़्यादा बोल नहीं पाता। मैं अपने आप को बेहद असुरक्षित महसूस करता हूँ, जैसे क्या मुझे फ़िल्में मिलेंगी? क्या दर्शक मुझे अपनाएंगे? शायद मैं अपने काम को लेकर दूसरों के मुक़ाबले ज़्यादा सोचता हूँ।"
अपने बारे में वो कहते हैं, "मैं मिलनसार नहीं हूं और अकेले रहना ही पसंद करता हूँ। अभी मेरी ज़िन्दगी में काम के अलावा कुछ भी नहीं हैं और मुझे ऐसी ही ज़िन्दगी जीना पसंद हैं।"
टाइगर कहते हैं, "मुझे ख़ुशी हैं कि मेरे पिता ने कभी कहीं मेरी सिफारिश नहीं की। मैं दर्शकों को ये साबित करना चाहता हूँ कि मैं जैकी श्रॉफ़ का बेटा हूँ सिर्फ़ इसलिए मैं यहां नहीं हूं।"
वो कहते हैं, "मैं साबित कर चुका हूँ कि मेरे पिता ने जो फ़िल्में कीं वो मैं कभी नहीं कर सकता और जो फ़िल्में मैं करता हूँ वो नहीं कर सकते थे।"
ऋतिक रोशन की नक़ल करने के आरोप पर टाइगर ने कहा,"जी हाँ, मैं मानता हूँ कि मैं ऋतिक जैसा एक्शन और डांस करने की कोशिश करता हूँ। वो मेरे आइडल हैं। मैंने बहुत कुछ सीखा हैं। मैं चाहता हूँ मेरा एक्टिंग करियर भी उन्हीं की तरह हो और मैं उनके नक्शे कदम पर चलना चाहता हूँ।"
ऋतिक को लोग 'क्रिश' के किरदार से जानते हैं और टाइगर चाहते हैं कि लोग उन्हें भी उनके सुपरहीरो किरदार 'फ्लाइंग जट्ट' के नाम से जानें।
वैसे टाइगर ने माना कि सुपरहीरो फ़िल्मों में उनकी दिलचस्पी ज्यादा है और वो आगे जाकर एक दिन ख़ुद को स्पाइडरमैन का किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं।
लेकिन फ़िलहाल तो टाइगर श्रॉफ़ कुंग फ़ू और मार्शल आर्ट पर आधारित फ़िल्म बाग़ी में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे और यह फ़िल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
International News inextlive from World News Desk