46 मिलियन से ज्यादा बार की गयी डाउनलोड
पाएरेसी को ट्रैक करने वाली फर्म एक्सीपियो के अनुसार 'डार्क नाइट ट्रायलॉजी' मूवीज फेम डायरेक्टर क्रिस्ट्रोफर नोलेन की निर्देशित फिल्म 'इंटरस्टेलर', जो 2014 में प्रदर्शित हुई थी, को तकरीबन 46.8 मिलियन बार डाउनलोड किया गया। ये जानकारी एक हॉलीवुड वेबसाइट ने साझा की है।
और भी बड़े नाम है सूची में
हालाकि 'इंटरस्टेलर' इस लिस्ट में टॉप पर है लेकिन हॉलीवुड की और भी कई सुपर हिट फिल्मों को पाएरेटेड तरीके से डाउनलोग कई बार डाउनलोड किया गया है। इनमें से 'फ्यूरियस 7' को 44.8 मिलियन बार, 'अवेंजर्स: द एज ऑफ अल्ट्रान' को 41.6 मिलियन बार और 'जुरासिक वर्ल्ड' को 36.9 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।
फिल्हाल स्टारवार्स 7 इस लिस्ट में नहीं
ये सच है कि अब तक स्टारवार्स फ्रेंचाइजी की सातवीं सुपरहिट रिकॉर्ड ब्रेकर मूवी 'स्टारवार्स: द फोर्स अवेकंस' अभी इस लिस्ट में शामिल नहीं हुई है, पर इसकी बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि ये फिल्म पाएरेसी साइट्स पर दिखाई जानी शुरू नहीं हुई है। और विशेषज्ञों का मानना है कि 2016 की प्रमुख पाएरेटेड फिल्मों की लिस्ट में स्टारवार्स के टॉप करने की संभावना बनी हुई है।
पिछले साल 'द वुल्फ ऑफ' वाल स्ट्रीट थी टॉप पर
पिछले साल 2014 में टॉप मोस्ट पाएरेटेड मुवी का ये मुकाम 2013 में प्रदर्शित फिल्म लियोनार्दो कैप्रियो स्टारर 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' को मिला था। इस फिल्म को 30 मिलियन बार डाउन लोड किया गया था। हांलाकि इस बार 'इंटरस्टेलर' नंबर गेम में कहीं आगे है और 47 मिलियन के आंकड़े को छूने वाली है।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk