नई दिल्ली (एएनआई)। International Yoga Day 2023 : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं जहां वह यूएन हेडक्वाॅर्टर में आयोजित एक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे, मैं योग कार्यक्रम में भाग लूंगा जो यूएन हेडक्वाॅर्टर में आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है। 2014 में जब योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में आया, तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने इसका समर्थन किया। 'ओशन रिंग ऑफ योग' के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ओशन रिंग ऑफ योग' ने इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को और खास बना दिया है। इसका विचार योग और समुद्र के विस्तार के बीच अंतर्संबंध पर आधारित है।
याेग ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवधारणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान पेश किया था। इसके बाद से योग ने फ्लेक्सबिलिटी, स्ट्रेंथ, बैलेंस और ओवरआल फिटनेस को बढ़ाने की अपनी क्षमता के कारण दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। इस साल योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' यानी 'एक विश्व-एक परिवार' के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है। यह योग की भावना पर जोर देता है, जो सबको साथ लेकर चलती है।
योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे
हर बार की तरह इस बार भी देश के कोने-कोने में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह योग के असंख्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। योग न केवल मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए बल्कि समग्र कल्याण के लिए भी फायदेमंद है। नियमित योग अभ्यास तनाव को कम करता है। इसके अलावा चिंता व अवसाद के लक्षणों में सुधार करता है।
International News inextlive from World News Desk