कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस साल होने वाला इंटरनेशनल योग दिवस काफी खास है क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का प्रतीक है। इस साल इंटरनेशनल योगा डे की थीम "मानवता के लिए योग" रखी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मैसूर में योग दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने 15000 लोगों के साथ योग किया। पीएम मोदी ने योग करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'मैसूर में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। #YogaForHumanity'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, '&योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः&य योगाभ्यास मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है। आज &अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस&य के उपलक्ष्य पर उस क्रम को बनाये रखते हुए मैंने योगासन करने के साथ-साथ आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। #YogaForHumanity #YogaForWellness

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी योग शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हम सभी आभारी हैं, जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है। आज 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 200 से अधिक देश हमारी ऋषि परंपरा व विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे होंगे।'

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी योगासन किए। उन्होंने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, 'आज 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिज, शिमला में सामूहिक योगाभ्यास किया। यह गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज पूरा विश्व न सिर्फ योग दिवस मना रहा है बल्कि योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में भी अपना रहा है। #YogaForHumanity









National News inextlive from India News Desk