International Yoga Day 2020 Theme: योगा ना सिर्फ हमारे माइंड और आत्मा को शांत रखता है बल्कि यह हमारे शरीर के इम्युनिटी
सिस्टम को भी मजबूत करता है। इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। और लोग इससे बचने के लिए अपने घरों में बंद हैं। इसके अलावा इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है और वह है स्ट्रॉन्ग इम्युनिटी। इसलिए कोरोना वायरस के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की सलाह दी गई है। ऐसे में इस साल योग दिवस का थीम भी घर पर योग और परिवार के साथ योग रखा गया है।
अब तक यह रहे इंटरनेशनल योगा डे के थीम-
2015- सद्भाव और शांति के लिए योग।
2016-युवाओं को कनेक्ट करें
2017-स्वास्थ्य के लिए योग
2018-शांति के लिए योग
2019-पर्यावरण के लिए योग
इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही मनाया जाएगा इंटरनेशनल योगा डे
इंटरनेशनल योगा डे पर हर साल कई बड़े आयोजन किए जाते थे। इस साल भी आयुष मंत्रालय ने लेह में योग दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। क्योंकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से जनसमूह की मौजूदगी वाला कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस साल यह दिन सोशल मीडिया यानि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मनाया जाएगा। जैसा कि इस साल के योगा डे का थीम, घर पर योग और परिवार के साथ योग है। इसलिए इस बार लोग 21 जून को सोशल मीडिया के जरिए सुबह सात बजे से योगा डे में अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हो सकेंगे।
ब्लॉगिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रधानमंत्री की ओर से 31 मई को शुरू की गई मेरा जीवन, मेरा योग वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता को आयुष मंत्रालय और आईसीसीआर के द्वारा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। पहली, इंटरनेशनल वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के तहत देश के भीतर से विजेताओं का चयन होगा। दूसरी तरफ, अलग-अलग देशों से वैश्विक विजेताओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति तीन मिनट की योग क्रिया का अपना वीडियो अपलोड कर सकता है। इसके साथ ही इस संदेश के साथ एक वीडियो बनाना होगा कि योग का उसकी लाइफ पर क्या असर पड़ा है। यह वीडियो किसी भी भाषा में बनाया जा सकता है।
विनर्स को मिलेगा आर्कषक पुरस्कार
इस प्रतिोगिता को कुल छह श्रेणियों में बांटा गया है। भारत में हर श्रेणी के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विनर्स को क्रमश: एक लाख रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह वैश्विक स्तर के विजेताओं को 2500 डॉलर, 1500 डॉलर और 1000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के तहत लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं।