lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन परिसर में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धर्म सिंह सैनी, मंत्रिमंडल के सदस्य, महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चंद्र पांडेय, डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, दीपक त्रिवेदी, आरके तिवारी एवं अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमंत राव सहित शासन-प्रशासन के अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में योग साधकों ने योगाभ्यास किया।

विश्व को योग का महत्व बताया

राज्यपाल ने उपस्थित योग साधकों का स्वागत करते हुये कहा कि राजभवन में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रारंभ हुआ है तो राजभवन की गरिमा में भी वृद्धि हुई है। योग के सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप का हमने दर्शन किया है और आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा विश्व योग का विराट रूप देख रहा है। प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व को योग का महत्व बताया और सभी ने उसका स्वागत किया। उन्होंने सीएम योगी का अभिनंदन करते हुये कहा कि योग स्वास्थ्य के क्षेत्र की सबसे प्राचीन विद्या है जो तन के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ करता है। वहीं सीएम योगी ने राजभवन में सामूहिक योगाभ्यास के आयोजन की स्वीकृति देने पर राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों ने जाति, मजहब, धर्म, भाषा, क्षेत्र के होते हुए बिना किसी पूर्वाग्रह के भारत की इस प्राचीन विधा को स्वीकार किया है। योग अपने आप से जोडऩे का सशक्त माध्यम है।

प्रदर्शनी भी लगाई गयी

इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, उद्यान, पर्यटन, जैव ऊर्जा बोर्ड द्वारा भाग लिया गया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम से पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। योग कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ, गायत्री परिवार, यूपी नेचुरोपैथी, तत्वमसि योग विद्या संस्थान, आरोग्य भारतीय संस्थान, नेहरू युवा केंद्र, ब्रहमकुमारी संस्था, भारतीय योग संस्थान, खुशी फाउंडेशन, ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ  लिविंग, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सूर्यांश सेवा संस्थान, क्रीड़ा भारती, एलएमए, हर्ट फुलनेस एवं आरोग्य भारती संस्था, 10 वर्ष की उम्र तक के अनेक बच्चों एवं 7 दिव्यांगजन सहित 2000 से अधिक योग साधकों द्वारा योगाभ्यास में प्रतिभाग किया गया।

11 पार्कों में हुआ प्रोग्राम

इंटरनेशनल योग डे पर राजधानी के बेगम हजरत महल पार्क, बुद्धा पार्क, नीबू पार्क, राजाराम पाल पार्क संग 11 पार्कों में योग के कार्यक्रम हुए। अरविंदो पार्क में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने योग किया। इसके अलावा राजधानी के अस्पतालों और स्कूलों में भी योग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

National News inextlive from India News Desk