कानपुर। निर्भया मामले में जहां चारों दोषियों के परिजन फांसी की सजा को लेकर सदमे में हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है। न्यूज एजेंसी एएनअाई के एक ट्वीट के मुताबिक उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म निर्भया मामले में मांग की है कि चारों आरोपियों को एक महिला द्वारा मार दिया जाना चाहिए।
दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जानी चाहिए
वहीं एक अन्य ट्वीट के मुताबिक लखनऊ की वर्तिका सिंह का कहना है कि निर्भया मामले के दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जानी चाहिए। यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है। मैं चाहती हूं कि वूमेन एक्ट्रेस और सांसद मेरा समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में एक मैसेज जाएगा और एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। &
सुनवाई में अपना पक्ष रखने की अनुमति दी
बता दें कि दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को एक फिजियोथेरेपी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी फांसी की सजा के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की है। कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया की मां को भी इस समीक्षा याचिका की सुनवाई में अपना पक्ष रखने की अनुमति दी है।
National News inextlive from India News Desk