कानपुर। International dog day 2020 Special: कुत्तों के फेवरेट डायलॉग जबान पर आने से पहले जरा एक बार यह तो जान लीजिए कि International dog day आखिर क्यों और कब से मनाया जा रहा है। बता दें कि साल 2004 में एनिमल वेलफेयर एडवोकेट और पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट 'कॉलीन पेज' ने अमेरिका में 26 अगस्त को नेशनल डॉग डे की शुरुआत की थी। ऐसा करके वो आम लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती थीं कि हर नस्ल के कुत्तों को सुरक्षित रखने के लिए लोग आगे आएं और घायल व असहाय कुत्तों की मदद करके उन्हें आश्रय प्रदान करें। डॉग डे खास तौर पर उन कुत्तों को सम्मान देने का भी दिन है, जो अपने इंसानी मालिकों की सुरक्षा के लिए रात दिन काम करते हैं और बदले में उनसे सिर्फ प्यार और दुलार की चाहत रखते हैं...
भारत में डॉग डे के बारे में शायद कम लोग ही जानते हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों में कुत्तों पर लिखे डॉयलॉग सुनकर वो भी कहेंगे कि बॉलीवुड फिल्मों ने कुत्तों का नाम रौशन करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
डॉयलॉग 1:
कुत्तों का कोई संडे नहीं होता, कुत्ते सातो दिन कुत्ते ही होते हैं
दिव्येन्दु शर्मा
Film: प्यार का पंचनामा-2011
डॉयलॉग 2:
कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, यहां तक कि सांप पालो, पर गलतफहमी मत पालो
सतीश शाह
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,
साल 2000
डॉयलॉग 3:
पिंजरे में अक्सर शेर भी कुत्ता बन जाता है
सनी देओल
घातक, 1996
डॉयलॉग 4:
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना
धर्मेंद्र
शोले, 1975
डॉयलॉग 5:
जब दस कमीने मरते हैं, तो एक कुत्ता पैदा होता है
गोविंदा
खुद्दार, 1994
डॉयलॉग 6:
रामगढ़ वालों ने पागल कुत्तों के सामने रोटी डालना बंद कर दिया है
संजीव कुमार
शोले, 1975
डॉयलॉग 7:
कुत्ता कुत्ता ही रहता है, चाहे कितना वफादार हो जाए, मालिक नहीं बनता
रणदीप हुड्डा
जॉन डे, 2013
डॉयलॉग 8:
पागल कुत्ता और आवारा हाथी दोनों बंदूक की गोली के लिए ही बने हैं
सुरवीन चावला
हेट स्टोरी 2, 2014
डॉयलॉग 9:
मर्द बनने का इतना शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे
सनी देओल
घातक, 1996
डॉयलॉग 10:
कमीने का भाई कुत्ता कमीना होता है
शरमन जोशी
एक्सक्यूज मी, 2003