कानपुर। UP Board 12th Science Result 2020: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम में देरी का सामना करना पड़ा है। हालांकि मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब अंतिम परिणाम 27 जून को घोषित किए जाने की आशा है। परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे जारी किया जाएगा। 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी इसी दौरान जारी होगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम हाईस्कूल में 80.07 और इंटर में 70.06 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए 2586247 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, 200935 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी। 1465844 छात्र और 1120403 छात्राएं रजिस्टर्ड हुई थी। पिछली बार 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 व इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
काफी आसान प्रक्रिया
ऐसे में आज सभी स्टूडेंट आज अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के कुछ मिनटों बाद ही बोर्ड की ऑ फिशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा जागरण की वेबसाइट http://up10.jagranjosh.com पर भी देखे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज बड़ी संख्या में रिजल्ट देखे जाने से इस पर लोड बढ़ने की संभावना है। जिससे स्टूडेंट जागरण जोश की इस वेबसाइट पर आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे। इस साइट पर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए स्टूडेंट बस वेबसाइट http://up10.jagranjosh.com पर क्लिक करें। फिर यहां पर दिए अनिवार्य कॉलम को भरें। इसके बाद फार्म पर दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बार ही छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट लेना न भूले।