महज पचास दिनों में पांच सौ कारगरों तैयार किया सेट
बाहुबली के पहले भाग में सेट्स की भव्यता ने लोगों का खुश कर दिया था तो इस बार उनका लुक आपको दीवाना बना देगा। बाहुबली के इन भव्य सेट्स को महज पचास दिन में तैयार कर दिया गया था और उसके लिए 500 कारगरों ने दिन रात काम किया था।
सबसे मंहगा सेट
फिल्म के पहले भाग में बाहुबली के राज्य माहिष्यमति को तैयार करने में करीब 28 करोड़ का खर्च आया था। वहीं इस बार राज्य में कुछ और इनोवेशन किया गया है और एक नए राज्य का भी सेट बनाया गया है। इस सब में करीब 35 करोड़ का खर्च आया है। एक अनुमान के अनुसार ये अब तक का सबसे मंहगा सेट है।
तो ये हैं बाहुबली-2 की क्लाइमेक्स!
माहिष्मति की सैर
पिछली बार फैंस ने अमरेंद्र बाहुबली के राज्य माहिष्मति को बाहर से ही देखा था, पर इस बार वो इसके अंदर भी सैर करेंगे और राज्य के अंदर के इलाकों की झलक भी देखेंगे। ये बेहद खूबसूरत नजारे होगे।
कटप्पा-बाहुबली केस के अलावा बाहुबली 2 के ये 5 जानदार सीन देखने को मचल उठेगें आप
माहिष्मति में चंबल की झलक
माहिष्मति के अंदर एक खास किस्म का जंगल तैयार किया गया है जो काफी हद तक चंबल घाटी से इंस्पायर है इसलिए इस स्थान को चंबल का लुक दिया गया है। इसे रीयल और नैचुरल दिखाने के लिए करीब 100 ट्रक मिट्टी मंगवा कर तैयार किया गया है।
बाहुबली 2 के प्रीमियर का इन्विटेशन कार्ड है इतना बड़ा, आप यकीन नहीं करेंगे
पानी में युद्ध के लिए विशेष सेट
बाहुबली 2 में युद्ध के दृश्यों को फिल्माने के लिए विशेष तैयारी की गयी है और उसके लिए कुछ खास सेट तैयार किए गए हैं। इसी तरह का एक सेट तैयार हुआ है
डेढ़ हजार स्केच किए तैयार
बाहुबली की शूटिंग के बहुत पहले ही इसी आर्ट डायरेक्टर्स की टीम से सेट्स के करीब पंद्रह सौ स्केच तैयार किए थे। जिनके आधार पर फिल्म के दोनों भाग की शूटिंग के लिए सेट्स रेडी किए गए। ऐसे ही एक स्केच के आधार पर वो 50,000 फिट का पोस्टर बनाया गया था जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिाकॅर्डस में जगह मिली थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk