-आंखमिचौली और टीप मार खेल में सबसे आगे रहते थे पूरे गांव में।

-बचपन में पैसे ने होने की वजह से कपड़े की गेंद से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था।

-चौपाई की अंताक्षरी में दोस्तों को हमेशा हरा देते थे रामनाथ कोविंद।

-परौंख में लगने वाले मेले में घूमना बहुत पसंद था देश के प्रथम नागरिक को।

-कक्षा-3 में पढ़ाई के दौरान कक्षा में मिली थी सजा पूरा होमवर्क ब्लैक बोर्ड में लिखना पड़ा था।

-गांव वालों में रामनाथ कोविंद को सम्मानित करने के लिए एक-एक रुपए से इकट्ठा किए थे 81 किलो सिक्के।

-13 साल तक दो कमरे के लिए दिया 1300 रुपए किराया और सादगी से हमेशा रहे।

-दोस्त को पहले सुरक्षाकर्मियों से बुके दिलाते थे फिर उनसे कहते थे मुझको दे दो, लेकिन मुस्कुराते रहो। पैसे से कुछ नहीं होता।


National News inextlive from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk