कुछ ऐसा कहना है विश्लेष्कों का
विश्लेष्कों का कहना है कि सलमान की अधूरी फिल्मामें में दबंग 3 और प्रेम रतन धन पायो पर 200 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. बीमा कंपनियों की ओर से यह भी कहा गया है कि ऐसी स्थिति में वह थर्ड पार्टी क्लेम को भी किसी हाल में स्वीकार नहीं करेंगी. ऐसे में यह भी साफ किया गया है कि जिस समय सलमान की गाड़ी बांद्रा बेकरी से टकराई थी, उस समय वह बगैर लाइसेंस की गाड़ी चला रहे थे. यही नहीं उन्होंने शराब भी पी रखी थी. ऐसे में जब गाड़ी चलाने वाला शराब के नशे में होता है तो इंश्योरेंस की नीतियां ये कहती हैं कि थर्ड पार्टी मोटर क्लेम के लिए भुगतान नहीं किया जाता है.
अधिकारी ने दी जानकारी
इस क्रम में ICICI लोंबार्ड के इंश्योरेंस हेड संजय दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीमा कंपनियां आपराधिक मामलों में आरोपी ऐक्टर्स का बीमा किसी भी हाल में नहीं करेंगी. इसके इतर उन्होंने बताया कि वैसे इंश्योरेंस कंपनियां फिल्म के बजट के आधार पर सम अश्योर्ड के 3 से 5 फीसदी प्रीमियम को चार्ज करती हैं.
फिल्म के रिलीज न होने पर मिल सकता है कवर
इसके अलावा प्रोडक्शन हाउसों ने अपने वेंचर्स के लिए इंश्योरेंस कवर लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में फिल्म के कैंसल होने या फिर स्थगित होने की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनियां क्षतिपूर्ति करती हैं. वहीं एक्जेक्यूटिव ने इस बात की जानकारी दी कि फिल्म के कैंसल होने के अलावा बीमा कंपनिया कुछ चुनिंदा शहरों में फिल्म के रिलीज में दिक्कत के कारण होने वाले नुकसानों का भी बीमा करती हैं. इसका उदाहरण देते हुए एक्जेक्यूटिव ने बताया इस तरह का कवर फिल्म 'फना' को दिया गया था, जिसे किन्हीं कारणों से गुजरात में रिलीज नहीं किया जा सका था.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk