सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम ने अपने पॉपुलर फीचर रील की टाइमिंग अब 60 सेकेंड से बढ़ाकर 90 सेकेंड कर दी है। मेटा के स्वामित्व वाले Instagram ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब क्रिएटर्स अपने ऑडिएंस के साथ ज्यादा बेहतर ढंग से और ज्यादा वक्त तक इंगेज रख पाएंगे, क्योंकि कंपनी ने अपने नए फीचर में रील की डयूरेशन को 90 सेकेंड यानि डेढ़ मिनट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक अब यूजर्स रील में अपने बारे में ज्यादा कुछ शेयर कर पाएंगे। साथ ही बिहाइंड द सीन कंटेट भी रील के बढ़े समय में दिखाकर ऑडिएंस को अधिक इंटरटेन कर पाएंगे।
अब अपना रिकॉर्डेड ऑडियो सीधे रील में कर सकेंगे इंपोर्ट
इंस्टा ने सिर्फ रील की टाइमिंग नहीं बढ़ाई है बल्कि कंपनी ने एक और फीचर जोड़ा है, जिसके द्वारा यूजर्स अपना रिकॉर्डेड ऑडियो या म्यूजिक सीधे इंस्टाग्राम रील में इंपोर्ट कर पाएंगे। इस इंपोर्ट ऑडियो फीचर के द्वारा यूजर्स कमेंटरी या बैकग्राउंड के शोर के रूप में 5 सेकेंड तक का ऑडियो अलग से रील में इंपोर्ट कर पाएंगे। हां यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स अपने सांउड को लेकर श्योर हों कि वो ठीक से रिकॉर्ड हुआ है, क्योंकि रील में लगाने के बाद आपका वो ऑडियो कोई अन्य यूजर्स भी रील में एड कर सकता है।
हाल ही में लॉन्च किए रील बेस्ड शानदार टेम्प्लेट्स
इंस्टा ने बताया है कि उनसे हाल ही में यूजर्स के लिए रील के टेम्प्लेट्स भी लॉन्च किए थे, ताकि यूजर्स किसी अन्य यूजर की पॉपुलर रील को दोबारा यूज करके अपनी नई रील बना सकें। इन टेम्प्लेट्स में ऑडियो और क्लिप प्लेसहोल्डर मौजूद रहता है, जिसके भीतर यूजर अपने वीडियो को ट्रिम करके लगा सकता है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि वो हमेशा ऐसे नए तरीके विकसित करने पर इंवेस्ट करता रहेगा, ताकि आप अपने ऑडिएंस के साथ बेहतर कनेक्ट हो सकें और रील के द्वारा लोगों को इंटरटेन कर सकें। कंपनी ने कहा कि हमें उन चीजों का इंतजार है जो इन नए फीचर्स के साथ यूजर्स बनाएंगे और शेयर करेंगे।
Technology News inextlive from Technology News Desk