सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)| मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने इसे और अधिक मजेदार और शेयरिंग में आसान बनाने के लिए कई नए फीचर लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक अभी तक Instagram Reels के लिए वीडियो की जो तय सीमा थी उसमें बदलाव किया गया है। अब 15 मिनट तक के पोस्ट किए वीडियो इंस्टा रील के रूप में शेयर किए जा सकेंगे। आने वाले हफ्तों में यह फीचर काम करने लगेगा।
पुराने वीडियोज पर काम नहीं करेगा नया फीचर
कंपनी ने यह भी बताया है कि इस फीचर के लॉन्च के पहले प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा चुके लॉन्ग वीडियो वीडियो पोस्ट के रूप में ही रहेंगे यानि पुराने वीडियो रील में कन्वर्ट नहीं होंगे। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि हम चाहते हैं लोग अपने क्रिएटिव आइडियाज बहुत आसानी ने सभी के साथ शेयर कर सकें। तभी तो हम लगातार नए फीचर एड कर रहे हैं, ताकि लोगों को अपने फोन से ही वीडियो शूट करने, एडिट करने और उसे शेयर करके तमाम लोगों तक पहुंचाने का मौका मिल सके।
अब पब्लिक फोटोज को रीमिक्स करके बना सकेंगे शानदार रील और स्टोरीज
मेटा के मुताबिक हम इंस्टा पर यूज होने वाले रीमिक्स ऑप्शन के लिए भी नए फीचर लेकर आ रहे हैं। जिसके द्वारा अब यूजर पब्लिक फोटोज को रीमिक्स करके शानदार रील बना सकेंगे। रीमिक्स के भीतर यूजर ग्रीन स्क्रीन, हॉरिजोंटल, वर्टिकल और स्पिलिट स्क्रीन व पिक्चर इन पिक्चर स्क्रीन में अपनी वीडियो कमेंटरी दिखाकर बेहतरीन रील बना सकेंगे। बता दें कि अभी तक 90सेकेंड तक के वीडियोज रील में शेयर किए जा सकते हैं, जिसकी टाइम लिमिट अब बढ़ाकर 15 मिनट होने जा रही है।
Technology News inextlive from Technology News Desk