2013 में आया वेब पर
आपको बताते चलें कि इंस्टाग्राम पहले सिर्फ एप्लीकेशन के रूप में ही मौजूद था। लेकिन फिर यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कंपनी ने साल 2013 में इसे वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया। लेकिन अब इसमें सर्च टूल ऑप्शन भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में अब यूजर्स अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर browse accounts, search for hashtags, locations, और user accounts से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह सर्च बॉक्स होम पेज के टॉप पर मिडिल हेडर में दिखाई देगा।

70 मिलियन फोटो शेयर होती हैं प्रतिदिन

इंस्टाग्राम के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर सर्च ऑप्शन देना यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले इंस्टाग्राम डेस्क्टॉप और मोबाइल दोनों के लिए नया वेब डिजाइन इंट्रोड्यूज कर चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, नए वेब डिजाइन में प्रत्येक रो में 3 बड़ी इमेजेस दिखाई देंगी। जबकि डेस्क्टॉप के प्रोफाइल पेज पर 5 छोटी-छोटी इमेजेस नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड है एक्टिव
आपको बता दें कि, बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियां और सुपरस्टार्स इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल पिक्चर अपलोड करते हैं। आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम में आपको बहुत सारी क्यूट तस्वीरें मिल जाएंगी। कोई भी फोटो हो, आलिया की क्यूटनेस कभी कम नहीं होती। कैट सेल्फी, फ्रेंड सेल्फी या फिर हॉर्ट वॉर्मिंग फोटोज, ये सभी उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। इतना तो तय है कि, आलिया भट्ट की यह तस्वीरें आपको ऑन स्क्रीन आलिया से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। वहीं बहन अर्पिता खान की शादी समारोह की फोटोज आपको सलमान के इंस्टाग्राम एकाउंट में देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा अपने फैंस को इंगेज रखने के लिए सलमान फिल्म शूटिंग और पार्टीज की कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

Image source : firstpost.com

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk