इनफोसिस के सीईओ सलिल पारिख
आईटी कंपनी इनफोसिस के अनुसार सलिल को 6.5 करोड़ रुपये एक तय वेतन के तौर पर मिलेंगे। साथ ही उन्हें वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक 9.75 करोड़ रुपये के वैरिएबल पे भी मिलेंगे। इसके अलावा पारिख को 3.25 करोड़ रुपये के कंपनी के शेयर भी मिलेंगे। उनके तमाम वेतन, भत्तों और शेयर ऑप्शन को जोड़ा जाए तो यह रकम 16.25 करोड़ रुपये बैठती है। इससे पहले कंपनी ने अपने पूर्व सीईओ विशाल सिक्का को 42 करोड़ रुपये का वेतन दिया था जिस पर कंपनी के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने सार्वजनिक तौर पर आलोचना प्रतिक्रिया दी थी।
जानें विश्लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्यों परफेक्ट हैं सलिल पारिख, 5 बातें
बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज
राहुल बजाज ने 1965 में ग्रुप का कामकाज संभाला था। वित्त वर्ष 2016-17 में उन्हें बतौर वेतन भत्ता 25.59 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। यह दिग्गज कारोबारी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़े हैं। और ये दुनिया के धनी लोगों में शुमार किए जाते हैं। इनकी कुल संपत्ति करीब 2.4 अरब डॉलर है।
इंडियन कंपनियों में एवरेज स्टाफ से 1,200 गुना ज्यादा हुई सीईओ की सैलरी
टाटा मोटर्स के सीईओ गुंटेर बुश्चेक
गुंटेर बुश्चेक टाटा मोटर्स के सीईओ हैं और वे कंपनी के दुनियाभर के कारोबार को संभालते हैं। उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया गया। उनका 2016-17 वित्त वर्ष में तकरीबन 29 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज था। इसमें से उनकी टेकहोम सैलरी 22.5 करोड़ रुपये थी।
गूगल के सीईओ को मिली 1200 करोड़ रुपये सैलेरी
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला जब सिर्फ 28 वर्ष के थ तभी से वे कंपनी का कारोबार बतौर चेयरमैन संभाल रहे हैं। 2016-17 वित्त वर्ष में उन्होंने बतौर वेतन 22.5 करोड़ रुपये लिए हैं।
10 कॉरपोरेट प्रमुख जिन्हें मिलता है कर्मचारियों से दो या तीन नहीं बल्कि 400 गुना अधिक वेतन!आईटीसी के चेयरमैन एवं सीईओ योगेश चंद्र देवेश्वर
योगेश चंद्र देवेश्वर देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीईओ हैं। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उन्होंने 21.16 करोड़ रुपये बतौर वेतन पैकेज लिए। ये तंबाकू उत्पाद कंपनी आईटीसी के चेयरमैन एवं सीईओ का कामकाज संभालते हैं।
शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा बड़े ब्रांड बन गए हैं टीवी ऐड में मॉडलिंग करने वाले कंपनी के ये CEO!
रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी
एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी हैं। इस कंपनी में उनकी 44.7 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी कुल संपत्ति 36.2 बिलियन डॉलर है। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 में बतौर वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये लिए हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक प्रमुख शशि अरोड़ा का इस्तीफा, इन 5 CEOs के इस्तीफे से भारतीय कारोबार जगत में इस साल मचा रहा तहलका
Business News inextlive from Business News Desk