इंडिया में लांच हुआ M530
अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारतीय कंज्युमर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया 4G स्मार्टफोन M530 को सबके सामने पेश किया है। अगर इस डिवाइस के खास फीचर्स की बात करें तो सबसे बड़ा फीचर है इस फोन का 13 मेगापिक्सल कैमरा। यह कैमरा इतना खास इसलिए है क्योंकि इस रेंज में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन इतना अच्छा कैमरा नहीं उपलब्ध कराते हें। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 26 जून से ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलना शुरु हो जाएगा।
स्पीड और स्टोरेज भी है खास
अच्छे खासे कैमरे के साथ साथ यह फोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जी रैम से लैस है। इस वजह से फोन की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी खासी हो जाती है। यही नहीं इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी तक है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 5.5 इंच की स्क्रेच रेसिसटेंट स्क्रीन है जो गोरिल्ला ग्लास से लैस है। बैटरी 3100mAh है जो एक अच्छा स्मार्टफोन एक्सपिरियंस देने के लिए पर्याप्त है।Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk