मुंबई (पीटीआई)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि 43 साल पहले उनकी 1977 में रिलीज हुई फिल्म "अमर अकबर एंथोनी", ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर मुद्रास्फीति यानि इंफलेशन को समायोजित किया जाए तो ये आंकड़ा बाहुबली 2" के कलेक्शन को पार कर जाएगा।
सुपर हिट थी फिल्म
अमिताभ ने कहा कि फिल्म, जिसमें विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, शबाना आजमी, परवीन बाबी और नीतू सिंह भी थे, को रिलीज के समय भारी सफलता मिली थी। एक अनुमान के अनुसार अमर अकबर एंथोनी ' ने उन दिनों 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मुद्रास्फीति समायोजित करें तो इसने बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया है। इसका मतलब ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हुई।
सिल्वर जुबली हुई थी
बिग बी ने कहा कि फिल्म ने बड़े पैमाने पर कारोबार किया था और अकेले मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 सप्ताह तक लगी रही थी। एसएस राजामौली की "बाहुबली: द कन्क्लूजन" 1,800 रुपये से अधिक के ग्लोबल बिजनेस के साथ भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है। "अमर अकबर एंथोनी" तीन भाइयों की कहानी है, जिनको अलग-अलग रिलिजन के लोगों के घरों में पाला जाता है, और कई सालों के बाद एक मुठभेड़ में वे फिर से मिल जाते हैं।
टाइटिल लगा अजीब
उन दिनों को याद करते हुए अमिताभ कहते हैं कि जब उन्होंने पहली बार फिल्ममेकर मनमोहन देसाई से इसका टाइटिल सुना, तो उन्हें ये अजीब लगा और महसूस हुआ कि डायरेक्टर गलती कर रहा है। ऐसा इसलिए था क्योंकि "70 के दशक में ज्यादातर फिल्मों के नाम बहन, भाभी और बेटी के आसपास घूमते थे, यह उनसे बिलकुल अलग था। बच्चन ने सेट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी अपने बच्चों के साथ शेयर की और कैप्शन में लिखा कि, श्वेता और अभिषेक हॉलिडे इन में उनसे मिलने आये जब वे फिल्म के गाने 'मेरा नाम एंथोनी गोंसाल्विस' की शूटिंग कर रहे थे और 'अमर अकबर एंथोनी' का सेट समुद्र तट के सामने लगा था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk