जागरण प्रकाशन लिमिटेड के बाईलिंगुअल कॉम्पैक्ट साइज डेली आई नेक्स्ट ने वल्र्ड प्लेटफॉर्म पर सफलता की नई कहानी लिखी है. दुनिया में न्यूजपेपर्स की सबसे बड़ी एसोसिएशन वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन-इफ्रा) ने आई नेक्स्ट को ‘वल्र्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द इयर-2012’ का अवॉर्ड प्रदान किया है. साथ ही, आई नेक्स्ट के ‘भारी बस्ता अभियान’ को ‘पब्लिक सर्विस कैटेगरी’ में इस साल टॉप अवॉर्ड दिया गया है. वैन-इफ्रा 120 देशों के 18,000 से ज्यादा पब्लिकेशंस और 15,000 से ज्यादा वेबसाइट्स की एसोसिएशन है.
यह अवॉर्ड थाईलैंड की बैंकाक सिटी के होटल चैट्रियम रिवरसाइड में मंगलवार को एशिया पैसिफिक यंग रीडर समिट में आयोजित एक शानदार समारोह में दिए गए. आई नेक्स्ट की तरफ से यह अवॉर्ड सीओओ व एडिटर आलोक सांवल व आई नेक्स्ट के ब्रांड हेड चेतन सहगल ने रिसीव किया.
काबिले तारीफ है आई नेक्स्ट
वैन-इफ्रा के वल्र्ड वाइड प्रेसीडेंट जैकब मैथ्यू ने आई नेक्स्ट को मिले अवार्ड पर कहा कि उन्हें इस बात पर फख्र है कि इस बार ‘न्यूजपेपर ऑफ द इयर’ का प्रेस्टीजियस अवॉर्ड उनके ही देश के एक पब्लिकेशन को मिला है. अपने रीडर्स से जुडऩे के लिए जिस तरह का काम आई नेक्स्ट ने किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है. इस अचीवमेंट पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीएमडी व मैनेजिंग एडिटर महेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि अवॉर्ड जीतने पर आई नेक्स्ट को बधाई. उम्मीद है कि आई नेक्स्ट इसी तरह नए यंग रीडर्स को प्रिंट मीडिया से जोडऩे का काम बेहतरी से करता रहेगा.
वैन-इफ्रा यंग रीडर डेवलपमेंट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. एरालिन मैक्मेन ने अवॉड्र्स का अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि जागरण ग्रुफ ऑफ पब्लिकेशंस इंडिया का सबसे बड़ा न्यूजपेपर ग्रुप है. यह खुशी की बात है कि इसने आई नेक्स्ट के रूप में एक ऐसा पाथब्रेकिंग अखबार निकाला है जो अब न्यूज कंटेंट और न्यूज फॉर्मेट के इनोवेशंस की ताकत बनकर उभरा है.
वैन-इफ्रा के डेपुटी सीईओ और ग्रेटर एशिया पैसिफिक के मैनेजिंग डायरेक्टर थामस जैकब ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि लगातार दो साल से एशिया के पब्लिकेशंस यह अवॉर्ड जीत रहे हैं. यह इस बात का प्रूफ है कि दुनिया के इस हिस्से में प्रिंट इनोवेशन तेजी से हो रहे हैं. उनका इशारा पिछले साल वल्र्ड न्यूजपेपर अवॉर्ड जीतने वाले इंडोनेशियन न्यूजपेपर ‘जावा पोस’ और इस साल यह सम्मान हासिल करने वाले ‘आई नेक्स्ट’ की तरफ था. वैन-इफ्रा की यंग रीडर अवॉर्ड ज्यूरी ने आई नेक्स्ट के एसेंबली इलेक्शंस के दौरान किए गए ‘पॉवर ऑफ यूथ’ कैंपेन को बहुत ही इफेक्टिव मानते हुए इसकी सराहना की. ‘भारी बस्ता अभियान’ को भी ज्यूरी ने काफी पसंद किया. आई नेक्स्ट 4 स्टेट्स के 12 शहरों से पब्लिश होता है.
खास है ये ट्रॉफी
‘वल्र्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द इयर 2012’ की ट्रॉफी भी कुछ खास है. नार्वे की न्यूजप्रिंट प्रोड्यूसर कंपनी नोर्सके-स्कॉग द्वारा स्पांसर्ड यह ट्रॉफी पूरी तरह पेपर से बनी है. इसे आई नेक्स्ट के कई सब-ब्रांड्स को हाईलाइट करते हुए अवॉर्ड विनिंग ‘पॉवर ऑफ यूथ’ कैंपेन की थीम पर स्पेशली डिजायन किया गया है. ट्रॉफी का बेस एक बैलट बॉक्स के फॉर्म में है और इसके साथ आई नेक्स्ट की कॉपी को बैलट पेपर के तौर पर प्रजेंट किया गया है. इस ट्रॉफी के जरिए दिखाया गया है कि कंटेंट का यूज यूथ को वोट के लिए मोटिवेट करने में किया.
पहले भी मिले अवॉड्र्स
आई नेक्स्ट ने इसके पहले भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर कई अवॉड्र्स हासिल किए हैं. इनमें 2010 में वैन-इफ्रा यंग रीडर प्राइज में ‘हेल्थ मीटर’ को ब्रांड कैटेगरी का टॉप प्राइज, इसी साल अफाक्स न्यूज इनोवेशन अवॉड्र्स में न्यूज गैदरिंग कैटेगरी का सिल्वर अवार्ड, 2011 इनमा अवॉड्र्स में ‘बाइकॉथन’ को ‘मार्केटिंग सॉल्यूशंस फॉर एडवरटाइजिंग क्लाइंट्स’ कैटेगरी में फस्र्ट प्लेस, 2011 इनमा अवॉड्र्स में ही ‘फ्रेश एन क्रेजी’ तो ब्रांड अवेयरनेस कैटेगरी में सेकेंड प्राइज और इसी कैटेगरी में ‘बाइकॉथन’ को थर्ड प्राइज मिला. 2011 में ‘बाइकॉथन’ को वैन-इफ्रा यंग रीडर प्राइज के तहत ब्रांड कैटेगरी में स्पेशल मेंशन भी मिला.
i next specials
The POWER OF YOUTH
यूपी एसेंबली इलेक्शंस में आई नेक्स्ट ने किया एक एक्सक्लूसिव सर्वे. डीप एनालिसिस के बाद इसकी फाइंडिंग्स पब्लिश कीं ताकि यूथ वोटिंग को मोटिवेट हो. लगातार कंटेंट पुश के बाद जब वोटिंग हुई, तो यंग वोटर घरों से निकला और बदल दी यूपी इलेक्शंस की तस्वीर.
iktara
आईनेक्स्टलाइवडॉटकॉम पर इस कांटेस्ट के जरिए हमने देखा कि किस तरह इंडियन यूथ अपने फोक म्यूजिक से जुड़ा है. 1500 से ज्यादा यंगस्टर्स ने अपनी रिकार्डिंग्स हमें भेजीं. 60,000 से अधिक लोगों ने फेसबुक व एसएमएस के जरिए वोटिंग में पार्टिसिपेट किया.
bhaari basta
स्कूल बैग का बढ़ता वजन एक बड़ी प्रॉब्लम है. आई नेक्स्ट ने 4 लेवल पर इस एक्सरसाइज को किया जिसमें बुक सेल के लिए सिंडीकेट के खुलासे से लेकर 4 स्टेट्स के 12 शहरों के सैकड़ों स्कूलों में बच्चों के स्कूल बैग्स का वेट करना शामिल रहा. अभियान के बाद कई स्कूल्स ने बैग्स का वजन कम कराया.
HEALTH METER
हेल्थ मीटर का मकसद बच्चों को हेल्थ और हाइजिन के बारे में एजूकेट व मोटिवेट करना है. 12 शहरों के स्कूलों में ंडॉक्टर्स बच्चों का चेकअप करते हैं. वैन-इफ्रा ने 2010 में हेल्थ मीटर को यंग रीडर कैटेगरी में अवॉर्ड प्रदान किया था.
BIKE aTHON
बाइकॉथन इंडिया की सबसे बड़ी साइकिल रैली है जो 2008 में शुरू की गई थी. साल दर साल इसमें लोगों का पार्टिसिपेशन बढ़ता गया और 4 स्टेट्स के 12 शहरों में करीब 40,000 पार्टिसिपेंट्स के साथ यह नई हाइट्स को टच कर रही है.
Have a look on more images the way these are carried in 'print'
International News inextlive from World News Desk