जकार्ता (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के अनाक क्रैकटाऊ ज्वालामुखी में जोरदार विस्फोट आसमान में 500 मीटर तक धुआं और राख का गुबार छा गया है। स्थानीय अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। ज्वालामुखी और भूगर्भीय आपदा न्यूनीकरण (पीवीएमबीजी) केंद्र ने कहा कि यह ज्वालामुखी, देश के सबसे सक्रिय में से एक है और शुक्रवार की रात दो बार कुल 40 मिनट तक फटा। नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रमुख अगुस विबवो ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'पीवीएमबीजी निगरानी से पता चलता है कि विस्फोट शनिवार सुबह 5:44 बजे तक जारी रहा।' अधिकारियों ने कहा कि वे उस ज्वालामुखी की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं जो सुंडा स्ट्रेट में एक निर्जन द्वीप पर स्थित है।
2018 में सुनामी के चलते मारे गए थे सैकड़ों लोग
बता दें कि 22 दिसंबर 2018 को, एक जोरदार विस्फोट के बाद इंडोनेशिया में एक भूस्खलन हुआ था, जिससे आई सूनामी में सैकड़ों लोग मारे गए जो जावा और सुमात्रा के तटों पर क्रिसमस की छुट्टियां मना रहे थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 439 लोग मारे गए और 7,200 से अधिक घायल हुए। अनाक क्रैकटाऊ ज्वालामुखी पहली बार 1883 में फटा था और तब से लेकर आज तक यह करीब 36000 लोगों चुका है। इसके अलावा, इसकी वजह से कई बार सुनामी आ चुकी है।
International News inextlive from World News Desk