जकार्ता (एएफपी)। सुमात्रा द्वीप पर स्थित एक इंडोनेशियाई जेल से शनिवार को 100 से अधिक कैदी फरार हो गए। सुमात्रा द्वीप पर सियाक जिले में स्थित जेल से कैदी सुबह दंगा भड़कने और डिटेंशन सेंटर में आग लगने के बाद भाग निगले। स्थानीय टीवी स्टेशनों पर फुटेज में आग की लपटों के बाद कैदियों को भागते हुए साफ तौर पर देखा गया है। रिआउ प्रांत के पुलिस प्रमुख विडोडो एको प्रहस्तोपो ने कहा कि इस घटना के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर कैदियों को पकड़ना शुरू किया और 115 कैदियों को कुछ देर बाद पकड़ लिया गया लेकिन दर्जनों अभी भी फरार हैं, जिन्हें पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हुई 5 साल की सजा, सोती हुई महिला के साथ किया था दुष्कर्म
पुलिस कर रही कैदियों की तलाश
प्रहस्तोपो ने कहा कि सेना और आसपास के समुदाय की सहायता से पुलिस अभी भी बाकी कैदियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जेल में कई कैदियों को पीट रहे थे, उन्हें मेथमफेटामाइन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। इसी मामले के बाद जेल में दंगा भड़क गया। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यालय ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि तीन बंदियों को चाकू से जख्मी किया गया और दंगे के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। बता दें कि इंडोनेशिया में जेल तोड़कर फरार होना एक तरह से आम बात हैं। खासकर कैदी उन जेलों से तुरंत फरार हो जाते हैं, जहां भीड़भाड़ वाले माहौल में उन्हें गंदे तरीके से रखा जाता है। इससे पहले इंडोनेशिया की एक जेल से 2013 में लगभग 150 कैदी फरार हो गए थे, उनमें से कई आतंकी हमलों के दोषी थे।
International News inextlive from World News Desk