इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बन गए
भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीत लिया। वह यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व की 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फाइनल मैच में जापान के काजुमासा साकाई को 21-11, 21-19 से मात देकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की। इस जीत के साथ श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बन गए। इससे पहले श्रीकांत ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी सोन वान हो को हराया था।
कुछ ऐसा हुआ ये मुकाबला
पहले सेट में जापान के काजुमासा साकाई और किदांबी श्रीकांत के बीच मुकाबला बराबरी का हुआ। उन्होंने पहले सेट मे 3-3 की बराबरी दर्ज कराई। इसके बाद स्थितियां बदली और स्कोर श्रीकांत के पक्ष में 13-9 तक आ गया। इस दौरान श्रीकांत ने इस सेट में 20वें प्वाइंट तक एक भी अंक नहीं गवाया और सेट को 21-11 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में साकाई ने 8-4 की बढ़त तो बनाई लेकिन श्रीकांत कुछ ही मिनटों में 13-13 की बराबरी पर ले आए। इसके बाद 19-19 की बराबरी पर आने के बाद श्रीकांत ने लगातार 2 अंक अर्जित किए और जीत हासिल कर ली।
दूसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब
Sports News inextlive from Sports News Desk