पांचवा सालाना प्रशिक्षण शिविर है
भारतीय एवं चीनी सेनाओं ने चीन के यूआन के पास कनमिंग शहर में आज अपना पांचवां सालाना आतंकवाद निरोधक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। ये 10 दिवसीय अभ्यास आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। इस बार भारतीय नगा रेजीमेंट के सैनिक बल भी इस में शामिल होंगे। रविवार को ईस्टर्न कमांड की नगा रेजीमेंट की दूसरी बटालियन के 175 जवानों का एक दल अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना के आईएल-76 विमान के जरिए कनमिंग पहुंचा गया था।
समान संख्या में होंगे दोनों ओर के सैनिक
भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने इस संयुक्त अभ्यास के लिए समान संख्या में सैन्यबल भेजे हैं। यह अभ्यास 22 अक्तूबर को पूरा हो जाएगा। चीन की ओर से चेंगदु मिलिट्री रीजन की 14 कोर के जवान इस अभ्यास में शामिल हुए हैं। इस शिविर में अभियान से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी।
आपसी संबंधों को सुधारना और अनुभव साझा करना है उद्देश्य
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk