कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi To Srinagar Indigo Flight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट के अंदर की एक फुटेज है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, खराब मौसम के चलते कैसे ये फ्लाइट डगमगाने लगी और अंदर बैठे सारे पैसेंजर्स की सांसें अटक गईं। वीडियो में सभी पैसेंजर्स सेफ लैंडिंग के लिए भगवान से प्रार्थना करते नजर आए। हालांकि, इस तूफान से डगमगाने के कुछ ही समय बाद फ्लाइट नार्मली आगे बढ़ने लगी। वहीं इस घटना में कोई हताहात नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
View this post on Instagram
पायलट ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए करवाई सेफ लैंडिंग
रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी हो रही है। इसी बीच 19 फरवरी को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E6125 आसमान में डगमगाने लगी, जिसकी वजह से सभी यात्री काफी ज्यादा डर गए। हालांकि, पायलट ने सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग की। बता दें कि ये घटना 19 फरवरी को शाम 5.25 बजे हुई। जब इंडिगो की एक फ्लाइट नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुई। इसी बीच मौसम अचानक से खराब हुआ और तेज हवाएं चलने लगी।
Scary scenes of flight going from Delhi to Srinagar!!
— Mir Waseem (@plzstudyvasu) February 19, 2024
They almost believed their time is over, forgetting everything, every worldly thing, pleading to GOD only. Imagine the situation of passengers when they knew they were about to crash and die 💔. pic.twitter.com/XZjAb4tHl3
यात्री ने शेयर किया फ्लाइट के अंदर का वीडियो
फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने अंदर का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सभी यात्री के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है। उस पैसेंजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट का खौफनाक मंजर!! उन्हें लगभग विश्वास हो गया था कि उनका समय समाप्त हो गया है, वे सब कुछ, हर सांसारिक चीज को भूलकर, केवल ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। यात्रियों की स्थिति की कल्पना करें जब उन्हें पता था कि वे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले हैं और मरने वाले हैं।"
National News inextlive from India News Desk