इंडिगो ने प्रेस रिलीज के जरिए दी जानकारी
रोहित इंडिगो के अध्यक्ष और डॉयरेक्टर आदित्य घोष को रिपोर्ट करेंगे। इंडिगो ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि रोहित पंकज माधवन की जगह पर आ रहे हैं। पंकज माधवन जो कि इंडिगो को निजी कारणों से छोड़ रहे हैं। इंडिगो ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली और उत्साहित हैं कि अब हम रोहित के साथ काम करने वाले हैं। इंडिगो के प्रेसीडेंट अदित्या घोष ने कहा कि एयरलाइन इंडस्ट्री में उनका एक्सपीरिएंस और समझ हमारी टीम के लिए अच्छी साबित होगी। जिससे हम अपनी एयरलाइन को वर्ल्ड क्लास नेशनल एयर ट्रांसपोटेशन नेटवर्क में तब्दील कर पाएंगे।
एयरलाइन्स इंडस्ट्री में रोहित को है 17 सालों का अनुभव
रोहित फिलिप फिलहाल नॉरवाक यूएसए की कंपनी एक्सरॉक्स कॉर्पोरेशन में वाइस प्रेसीडेंट एवं ट्रेजरर हैं। कंपनी ग्लोबल डॉक्यूमेंट मेनेजमेंट और बिजिनेस डेवलपमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है। इससे पहले रोहित ने यूनाइटेड एयरलाइन्स के साथ 17 सालों तक काम किया है। जहां वो सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे और कॉर्पोरेट स्ट्रेटिजी और बिजिनेस डेवलपमेंट का काम देखते थे।
कई मल्टीनेशनल कंपनियों में सीएफओ रह चुके हैं रोहित
यूनाइटेड एयरलाइंस में रोहित ने वाइस प्रेसीडेंट के साथ सीनियर एग्जीक्यूटिव का पद भी संभाला है। इसक साथ ही वह फाइनेंसियल प्लानिंग एंड एनालिसि असिसटेंट ट्रेजरर कॉर्पोरेट फाइनेंस एवं माइलेज प्लस होल्डिंग्स में फाइनेंस एंड सीएफओ के पद पर रहे हैं। रोहित आनंद ऑटोमोटिव लिमिटेड में प्रेसीडेंट और सीएफओ रह चुके हैं जो इंडिया की लीडि़ग ऑटो कम्पोनेंट सप्लायर है। रोहित ने 1995 में क्रोनेल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। 1992 में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज मैथमैटिक्स में ग्रेजुएट किया है।
Business News inextlive from Business News Desk