मुंबई, 14 अगस्त (रायटर्स)। भारतीय शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। परिवार के अनुसार उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 62 वर्ष थी। उन्हें 'भारत का वारेन बफे' कहा जाता है। एक अनुमान के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 6 बिलियन डॉलर है।
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट
रेगिस्तानी राज्य राजस्थान से आने वाले राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। उन्होंने कॉलेज के दिनों में शेयरों में निवेश करना शुरू किया। आगे चलकर उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की शुरुआत की।
परिवार के सदस्य थे मौजूद
परिवार के एक सदस्य ने रायटर्स को बताया कि निधन के समय परिवार व निकट सहयोगी पास थे। मौत के कारण की तुरंत जानकारी नहीं हो सकी।
अकासा एयर की शुरुआत
भारत की नवीनतम एयरलाइन के अल्ट्रा लो-कॉस्ट अकासा एयर के प्रमोटर, झुनझुनवाला कुछ दिनों पहले लॉन्च में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।
टीवी सेलिब्रिटी
बीते तीन दशक से झुनझुनवाला के साथ जुड़े रहे भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई के व्यवसायियों व बैंकर्स ने कहा कि उनके संवाद कौशल ने छोटे निवेशकों को शेयर बाजार को समझने में मदद की। अर्थव्यवस्था और कंपनियों पर उनकी तथ्यपरक जानकारी ने उन्हें एक लोकप्रिय टीवी सेलिब्रिटी बना दिया।
कई बड़ी कंपनियों में निवेश
झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियों में भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा ग्रुप की कई कंपनियां शामिल हैं। इनमें टाटा मोटर्स, घड़ी निर्माता टाइटन, टाटा कम्युनिकेशन और इंडियन होटल कंपनी, जो ताज होटल का संचालन करती है। अन्य निवेशों में शामिल हैं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस , स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और फेडरल बैंक।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रमुख राजनेताओं और व्यापार जगत के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे,' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा। 'जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे छोड़ गए हैं वित्तीय दुनिया में अमिट योगदान। वह भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।' मोदी ने शांति का आह्वान 'ओम शांति' के साथ ट्वीट को समाप्त किया।
उदय कोटक, कोटक महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्कूल के दिनों के उनके दोस्त ने कहा, झुनझुनवाला का मानना था कि भारतीय शेयर का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है और वह सही थे। 'वित्तीय बाजारों को समझने में आश्चर्यजनक रूप से तेज, कोटक ने ट्वीट किया। 'हमारी नियमित बात होती थी, COVID के दौरान और अधिक। तुम्हें याद करेंगे राकेश!'
Business News inextlive from Business News Desk