इंडिया के सबसे पॉवरफुल परमाणु मिसाइल अग्नि-5 का थर्ड टाइम सक्सेजफल टैस्ट किया गया. ये टैस्ट ओडिशा के व्हीलर आइसलैंड पर हुआ पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल के कामयाब टैस्ट के बाद ये कंफर्म हो गया है कि इससे कंट्री की आर्म्ड र्फोसेज और स्ट्रांग बन जायेंगी.
डेढ़ टन का हथियार ढोने की कैपेसिटी वाली इस मिसाइल को डीआरडीओ ने डेवलप किया है. इस से पहले लास्ट ईयर 19 अप्रैल 2012 को इस मिसाइल का फर्स्ट सक्सेसजफुल टैस्ट हुआ था. अग्नि-5 के कामयाब टैस्ट और लॉन्च के बाद इंडिया वर्ल्ड की उन सलेक्टेड सिक्स कंट्रीज में शामिल हो गया है जिनके पास 5 हजार से ज्यादा दूर तक टारगेट करके ब्लाइस्ट कर सकने वाली मिसाइल हैं. पता चला है कि ये मिसाइल इसी साल कंट्री की आर्मी को सौंपने की प्लानिंग है. र्सोसेज ने ये भी बताया कि अब इस मिसाइल के थ्रू इंडिया, चाइना से लेकर कई यूरोपियन कंट्री को अपनी टारगेट रेंज में ला सकता है.
अग्नि-5 में क्या है खास
इंडियन मिसाइल अग्नि-5 में कई स्पेशियल्टीज हैं जिनमें से हम पांच टॉप क्वालिटीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
1- ये मिसाइल पांच हजार किलोमीटर दूर तक की रेंज में टारगेट कर सकती है. यानि ये इंडिया की अब तक की सबसे ज्यादा टारगेट रेंज वाली मिसाइल होगी.
2- अग्नि-5 तीन स्टेप्स और सॉलिड फ्यूल वाली 17 मीटर लंबी मिसाइल है.
3- अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय कर सकती है.
4- यह डेढ़ मीटर तक के यानी कार जैसे स्मॉल टारगेट पर भी निशाना लगा सकती है.
5- अग्नि-5 के लॉन्चिंग सिस्टम में कैनिस्टर टैक्नीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इस मिसाइल को कहीं भी बड़ी आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है.
इसके अलावा अग्नि-5 को सड़क से भी लॉन्च किया जा सकता है. जिससे हमारी आर्मी अपने दुश्मन के काफी करीब पहुंच सकती हैं.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk